देखें वीडियो: अलीगढ़ में कांवड़ियों को बीच रास्ते में बीयर बांटे जाने का दावा, पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ लिया ये एक्शन

By आजाद खान | Updated: February 19, 2023 09:27 IST2023-02-19T09:02:12+5:302023-02-19T09:27:00+5:30

वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक शख्स रोड पर खड़ा होकर सभी कांवड़ तीर्थयात्रियों को बीयर परोस रहा है। ऐसे में कुछ लोग परोसे गए बीयर को लेने से मना करते तो कुछ लोग बीयर लेते हुए देखे गए है।

In UP Aligarh the accused was distributing beer by stopping Kanwariyas midway police took this action Watch video | देखें वीडियो: अलीगढ़ में कांवड़ियों को बीच रास्ते में बीयर बांटे जाने का दावा, पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ लिया ये एक्शन

फोटो सोर्स: Twitter @Benarasiyaa

Highlightsसोशल मीडिया पर यूपी के अलीगढ़ का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक युवक को कथित तौर पर कांवड़ तीर्थयात्रियों को बीयर बांटते हुए देखा गया है। ऐसे में वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्शन भी लिया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कथित तौर पर एक युवक द्वारा कांवड़ तीर्थयात्रियों को बीयर परोसते हुए देखा गया है। जारी वीडियो में यह देखा गया है कि आरोपी कांवड़ तीर्थयात्रियों को बुला रहा है और बीयर की केन निकाल कर उन्हें दे रहा है। 

ऐसे में इस घटना के सामने आने के बाद इसका वीडियो तेजी वायरल हो रहा है जो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा जा रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस भी एक्शन में आई और आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। 

क्या दिखा वीडियो में

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा गया है कांवड़ यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों को आरोपी योगेश कथित तौर पर बीयर परोस रहा है। उसे सड़क के एक किनारे पर कुछ बीयर के कैन के साथ देखा गया है जो हर आते जाते कांवड़ तीर्थयात्रियों को बीयर की कैन दे रहा है। 

ऐसे में वीडियो में कुछ कांवड़ तीर्थयात्रियों को बीयर के कैन को लेने से मना करते हुए देखा गया है तो वहीं कुछ यात्रियों को कैन लेते हुए भी देखा गया है। वीडियो में यह भी सुना गया है कि आरोपी योगेश और वीडियो बनाने वाला शख्स इस बीयर को कथित तौर पर भोला भंडारा भी कह रहे है। 

पुलिस ने लिया यह एक्शन

ऐसे में जब वीडियो वायरल होने लगा था और पुलिस को इसकी खबर मिली थी तो मौके पर पहुंची अधिकारियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस हालत में आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

वीडियो में कथित तौर पर यह भी देखा गया है कि बीयर की केन लेने में हिचकिचा रहे लोगों को आरोपी द्वारा प्रोत्साहन किया जा रहा है और केन लेने तैयार करते हुए देखा गया है। यही नहीं वीडियो में बीयर की केन देने के बाद यात्रियों के पैर भी छुते हुए देखा गया है। 

Web Title: In UP Aligarh the accused was distributing beer by stopping Kanwariyas midway police took this action Watch video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे