भोपाल, 11 सितंबर: भोपाल में हाल ही में पकड़े एक गये अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्यों ने पिछले आठ साल में मध्यप्रदेश सहित देश के चार राज्यों में कथित तौर पर 33 ट्रक चालकों और सह - चालकों की हत्या करने की बात कबूल की है।
भोपाल के पुलिस उपमहानिरीक्षक धर्मेन्द्र चौधरी ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने राजमार्ग पर ट्रक चालक एवं सह चालकों की हत्या कर लूटपाट करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया था।
उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्यों से पूछताछ में राजमार्ग पर 33 ट्रक चालक एवं सह - चालकों की हत्या का खुलासा हुआ है। उन्होंने बताया कि गिरोह ने वर्ष 2010 से लेकर अब तक इन घटनाओं को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और उड़ीसा में अंजाम दिया गया।
उन्होंने बताया कि इन मामलों को लेकर सात सितंबर से अब तक भोपाल पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें जयकरण प्रजापति (30) और आदेश खामरा (50) शामिल है