बेरोजगार बना हाईटेक चोर, डक्ट के जरिए 14वीं मंजिल पर हीरा कंपनी में घुसा, तिजोरी तोड़ चुराए गहने सहित 15 लाख

By अनिल शर्मा | Updated: February 15, 2022 14:24 IST2022-02-15T14:00:40+5:302022-02-15T14:24:45+5:30

आरोपी शौचालय की खिड़की से कार्यालय में घुसा था। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उसने तिजोरी तोड़ी और 15 लाख रुपये से अधिक का कीमती सामान और नकदी लेकर फरार हो गया।

in Mumbai Man uses duct to break into highrise office of diamond firm arrest | बेरोजगार बना हाईटेक चोर, डक्ट के जरिए 14वीं मंजिल पर हीरा कंपनी में घुसा, तिजोरी तोड़ चुराए गहने सहित 15 लाख

बेरोजगार बना हाईटेक चोर, डक्ट के जरिए 14वीं मंजिल पर हीरा कंपनी में घुसा, तिजोरी तोड़ चुराए गहने सहित 15 लाख

Highlights 14वीं मंजिल पर स्थित डायमंड दफ्तर तक पहुंचने के लिए आरोपी ने डक्ट का इस्तेमाल किया थाआरोपी शौचालय की खिड़की से कार्यालय में घुसा थाआरोपी बलवंत गुप्ता महामारी के वक्त से ही बेरोजगार था

मुंबईः मध्य मुंबई के दादर में एक हीरा कंपनी के 14वीं मंजिल के कार्यालय से कथित तौर पर आठ किलो चांदी के आभूषण और 15 लाख रुपये की नकदी चोरी करने के आरोप में 34 वर्षीय इलेक्ट्रीशियन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक 14वीं मंजिल पर स्थित डायमंड दफ्तर तक पहुंचने के लिए आरोपी ने डक्ट का इस्तेमाल किया था। आरोपी बलवंत गुप्ता पहले हाईराइज की 17वीं मंजिल पर गया और फिर 29 जनवरी को 14वीं मंजिल पर आने के लिए डक्ट का इस्तेमाल किया। 

आरोपी शौचालय की खिड़की से कार्यालय में घुस गया। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उसने तिजोरी तोड़ दी और 15 लाख रुपये से अधिक का कीमती सामान और नकदी लेकर फरार हो गया।

पुलिस ने कहा कि गुप्ता महामारी के कारण बेरोजगार था और उसने चोरी की क्योंकि वह अपने पिता के कैंसर के इलाज के लिए बिल जमा करना चाहता था। चोरी को अंजाम देने के बाद गुप्ता ने डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) छीन को नष्ट कर दिया।

पुलिस ने चोर की पहचान करने के लिए दादर के विभिन्न स्थानों से कम से कम 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। गुप्ता को नवी मुंबई के पनवेल से पकड़ा गया था। पुलिस ने चोरी का कीमती सामान बरामद कर लिया है। 

Web Title: in Mumbai Man uses duct to break into highrise office of diamond firm arrest

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे