यूट्यूबर नामरा कादिर ने हनी ट्रैप में फंसाकर शख्स से वसूला 80 लाख रुपया, अब गिरफ्तार होकर पहुंची हवालात में, जानिए पूरा किस्सा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 7, 2022 00:05 IST2022-12-06T23:58:17+5:302022-12-07T00:05:35+5:30

गुरुग्राम की महिला यूट्यूबर, जिसके यूट्यूब पर 6 लाख से ज्यादा और इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उसने हनी ट्रैप के जरिये एक व्यवसायी को फंसाकर लाखों रुपये की वसूली की। लेकिन पुलिस ने उसकी साजिश का पर्दाफाश करते हुए उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

In Gurugram, female YouTuber namra qadir extorted 80 lakh rupees from a man by trapping him in a honey trap, now arrested and reached in lockup, know the whole story | यूट्यूबर नामरा कादिर ने हनी ट्रैप में फंसाकर शख्स से वसूला 80 लाख रुपया, अब गिरफ्तार होकर पहुंची हवालात में, जानिए पूरा किस्सा

फाइल फोटो

Highlightsसोशल मीडिया पर लाखों की फैन फॉलोइंग वाली महिला यूट्यूबर ने की लाखों की ठगी और वसूली महिला यूट्यूबर ने पति के साथ मिलकर व्यवसायी को हनी ट्रैप किया और 80 लाख वसूल लियेगुरुग्राम पुलिस ने बताया कि महिला यूट्यूबर रिमांड पर है और वो उससे पूछताछ कर रही है

गुरुग्राम: महिला यूट्यूबर, जिसकी सोशल मीडिया पर लाखों की फैन फॉलोइंग है। उसने ऐसा शातिर खेल रचा कि एक शख्स को लाखों गंवाने पड़े लेकिन जाल में फंसा शख्स आखिरकार पुलिस की शरण में पहुंचा। जिन्होंने महिला यूट्यूबर के कारनामे का पर्दाफाश करते हुए उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। जी हां, ये वारदात दिल्ली से सटे गुरुग्राम की है। जहां की रहने वाली शातिर ठग, चालबाज यूट्यूबर नामरा कादिर ने हनी ट्रैफ में फंसाकर एक व्यवसायी को लाखों का चूना लगा दिया।

आश्चर्य यह है कि यूट्यूब पर 6 लाख से ज्यादा और इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स होने के बावजूद नामरा कादिर ने सीधे रास्ते से पैसा कमाने के बजाय ऐसा गलत तरीका अपनाया कि अब उसे जेल में जिंदगी गुजारनी होगी। गुरुग्राम पुलिस ने ठगी के मामले में यूट्यूबर नामरा कादिर को गिरफ्तार किया है, जिसे कोर्ट ने 4 दिनों के रिमांड पर गुरुग्राम पुलिस को सौंपा है, अब पुलिस आने वाले 4 दिनों में नामरा से वो सारी कहानी जाने की उसने किस तरह से हनी ट्रैप में फंसाकर बिजनेसमैन से लाखों की वसूली कर ली।

गुरुग्राम पुलिस की शुरुआती पड़ताल में जो बातें निकलकर सामने आयी हैं, उसमें पता चला है कि आरोपी नामरा कादिर शादीशुदा है और उसे एक बच्चा भी है। नामरा अपने पति विराट बेनीवाल के साथ मिलकर ठगी के इस कारोबार में उतरी थी, जो इस समय फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी कर रही है।

जानकारी के मुताबिक नामरा कादिर के चंगुल में लाखों गंवाने के बाद पीड़ित व्यवसायी ने 24 नवंबर को सेक्टर 50 थाने में नामरा कादिर और उसके पति विराट बैनीवाल के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। बिजनेसमैन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि नामरा ने उसे हनी ट्रैप में फंसाकर लाखों रुपए की अवैध वसूली की है। नामरा ने पति बैनीवाल के साथ मिलकर उसे झूठे प्रेमजाल में फंसाया और फिर रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर 80 लाख रुपये से ज्यादा की वसूली कर ली।

बिजनेसमैन ने जो पुलिस शिकायत की, उसके अनुसार वह काम के सिलसिले में नामरा कादिर से सोहना रोड स्थित रेडिसन होटल में मिला था। जहां उसका पति विराट बैनीवाल भी था। नामरा ने कहा कि वो उसका घनिष्ठ मित्र है। नामरा ने मुझसे मेरी ऐड फर्म में काम करने के लिए दो लाख रुपये एडवांस मांगे, जिसे मैंने फौरन दे दिये क्योंकि सोशल मीडिया के कारण मैं उसे जानता था। थोड़े समय के बाद जब मेरे पास ऐड का काम आया तो मैंने उससे संपर्क किया तो उसने मुझसे 50 हजार रुपए की मांग की, जो मैंने उसके अकाउंट में जमा करा दिए।

लेकिन नामरा ने ऐड में काम नहीं किया। एक दिन हम क्लब में गए, वहां पर नामरा और विराट ने मुझे शराब पिलाई। हम तीनों ने होटल में कमरा बुक किया और रात साथ गुजारी। उसके बाद वो मुझे ब्लैकमेल करने लगी कि वो मुझे रेप केस में अंदर करा देगी और मेरे डर का फायदा उठाकर उसने धमकी देकर मुझसे 80 लाख रुपये ले लिये।

Web Title: In Gurugram, female YouTuber namra qadir extorted 80 lakh rupees from a man by trapping him in a honey trap, now arrested and reached in lockup, know the whole story

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे