छत्तीसगढ़ में वृध्दा पर हाथी ने किया हमला, हुई मौत, 25 हजार मुआवजे का ऐलान

By भाषा | Published: June 20, 2020 03:30 PM2020-06-20T15:30:13+5:302020-06-20T15:30:13+5:30

छत्तीसगढ़ में हाथी के हमले में एक वृध्दा की मौत हो गई वन विभाग ने मृत महिला के परिजनों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिया है। वन कर्मचारियों द्वारा हाथियों की गतिविधियों पर निगरानी रख कर ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है।

in Chhattisgarh Elephant attacked on old lady death 25 thousand compensation announced | छत्तीसगढ़ में वृध्दा पर हाथी ने किया हमला, हुई मौत, 25 हजार मुआवजे का ऐलान

छत्तीसगढ़ में वृध्दा पर हाथी ने किया हमला, हुई मौत, 25 हजार मुआवजे का ऐलान

Highlightsछत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हाथी के हमले में एक वृध्दा की मौत हो गई है। वन विभाग ने मृत महिला के परिजनों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया है।

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हाथी के हमले में एक वृध्दा की मौत हो गई है। जशपुर जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले के सन्ना वन परिक्षेत्र के अंतर्गत महुआ गांव में बुधियारो बाई (62) और अन्य लोग काम कर रहे थे, तभी हाथियों के एक दल ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि वन विभाग ने मृत महिला के परिजनों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में 18 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। वन कर्मचारियों द्वारा हाथियों की गतिविधियों पर निगरानी रख कर ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है। इसके बावजूद जंगली हाथियों का दल आसपास के गांवों में फसल और घरों को नुकसान पहुंचा रहा है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी रायगढ़ जिले में बृहस्पतिवार को एक हाथी की मृत्यु करंट लगने से हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि जिले के छाल रेंज के बहरामार में कल तड़के एक नर दंतैल हाथी का शव बरामद किया गया था। जांच में हाथी की मौत बिजली के करंट से होने की पुष्टि हुई है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि मामले के आरोपी पतिराम राठिया (45) ने अधिकारियों को बताया कि उसने जंगली जानवरों से अपनी बाड़ी की सुरक्षा के लिए विद्युत तार लगाया था, जिसकी चपेट में आने से हाथी की मृत्यु हुई है। अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है। छत्तीसगढ़ में इस महीने की नौ तारीख से अब तक छह हाथियों की मौत हो चुकी है।

Web Title: in Chhattisgarh Elephant attacked on old lady death 25 thousand compensation announced

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे