बिहार के भागलपुर जिले में एक 8वीं कक्षा की छात्रा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था शिक्षक, ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा

By एस पी सिन्हा | Updated: February 8, 2025 20:25 IST2025-02-08T20:25:05+5:302025-02-08T20:25:09+5:30

ग्रामीणों ने शिक्षक तरुण कुमार को एक आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। जिसके बाद विद्यालय में जमकर हंगामा हुआ। 

In Bihar's Bhagalpur district, a teacher was in an objectionable position with an 8th class student, villagers caught him red handed | बिहार के भागलपुर जिले में एक 8वीं कक्षा की छात्रा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था शिक्षक, ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा

बिहार के भागलपुर जिले में एक 8वीं कक्षा की छात्रा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था शिक्षक, ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा

पटना: बिहार में भागलपुर जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय में एक शिक्षक ने स्कूल के अंदर ही तमाम मर्यादा को तोड़ दिया। ग्रामीणों ने शिक्षक तरुण कुमार को एक आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। जिसके बाद विद्यालय में जमकर हंगामा हुआ। 

शिक्षक को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में लिया और पंचायत भवन लेकर गए। कुछ लोग शिक्षक को सजा देने पर उतारू हो गए, लेकिन अन्य लोगों ने रोका। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शिक्षक को पुलिस अपने साथ लेकर थाने गई।

दरअसल, गोराडीह के गंगा करहरिया स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में शिक्षक तरुण कुमार को आठवीं क्लास की छात्रा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने शिक्षक को बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शिक्षक को लेकर साथ जाने लगी। जिसका विरोध ग्रामीणों ने किया। 

इस दौरान शिक्षक तरुण कुमार ने कैमरे के सामने अपनी गलती को कबूला। आरोपी शिक्षक तरुण कुमार ने ग्रामीणों के सामने बताया कि स्कूल की एक लड़की से उसे प्रेम हो गया था। वो उसके अभिभावक के पास भी जाकर यह प्रस्ताव रखे थे कि वो उनकी बेटी से शादी करना चाहता है। 

इधर, ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने कहा कि एक नाबालिग छात्रा को प्रेम जाल में फंसाकर शिक्षक ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को कलंक लगाया है। क्या वो स्कूल को मैरिज ब्यूरो समझ बैठे थे? ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षक को छात्रा के साथ बाथरूम में गलत हालत में रंगे हाथों पकड़ा गया है। घटना के बाद विद्यालय का पठन पाठन भी प्रभावित हो गया है। 

विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा सभी शिक्षकों ने कहा कि इस घटना को लेकर हम लोग काफी शर्मसार हैं। वहीं कुछ ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाया कि उनकी जानकारी में सब कुछ हो रहा था फिर भी वह शिक्षक को संरक्षण दे रहे थे। 

प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार ऋषि देव ने बताया कि छात्रा के बैग से मोबाइल बरामद हुआ है। इस संबंध में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन मिलने पर शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी। तत्काल शिक्षक को थाना में रखा गया है।

Web Title: In Bihar's Bhagalpur district, a teacher was in an objectionable position with an 8th class student, villagers caught him red handed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे