बिहार के आरा में छह हथियारबंद अपराधियों ने तनिष्क ज्वेलरी शोरूम से दिनदहाडे लूट लिए 25 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के जेवरात
By एस पी सिन्हा | Updated: March 10, 2025 18:05 IST2025-03-10T18:05:03+5:302025-03-10T18:05:10+5:30
बताया जा रहा है कि लूट की घटना के बाद तनिष्क के अधिकारी पटना से आरा पहुंच गए हैं। तनिष्क के अधिकारी और कर्मचारी लूट के दौरान हुए नुकसान का पूरा आकलन कर रहे हैं।

बिहार के आरा में छह हथियारबंद अपराधियों ने तनिष्क ज्वेलरी शोरूम से दिनदहाडे लूट लिए 25 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के जेवरात
पटना: बिहार में भोजपुर जिले के आरा नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में सोमवार सुबह छह हथियारबंद अपराधियों ने 25 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए और फरार हो गए। लूट के दौरान अपराधियों ने शोरूम के बाहर खड़े गार्ड के साथ मारपीट करने के बाद उसके हथियार को भी लूटकर साथ ले गए। घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। यह लूट की घटना भोजपुर जिले में अब तक की सबसे बड़ी ज्वेलरी लूट कांड में से एक है।
घटना के बाद शहर से बाहर अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ होने की भी खबर है। हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस प्रशासन की ओर से नही की गई है। भोजपुर एसपी मिस्टर राज से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नही समझा। बताया जा रहा है कि लूट की घटना के बाद तनिष्क के अधिकारी पटना से आरा पहुंच गए हैं। तनिष्क के अधिकारी और कर्मचारी लूट के दौरान हुए नुकसान का पूरा आकलन कर रहे हैं।
बता दें कि तनिष्क का यह शोरूम आरा के नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक पर स्थित है, जो कि काफी व्यस्त इलाका है। ऐसे में इस इलाके में इतनी लूट से आस-पास के व्यापारी भी हैरान और डरे-सहमे हैं। शो रूम के नियमों के अनुसार, एक बार में चार से अधिक ग्राहक प्रवेश नहीं कर सकते।
इसी का फायदा उठाकर अपराधियों ने योजना बनाई। पहले दो अपराधी अंदर दाखिल हुए, फिर जब छठा अपराधी भी भीतर आया, तो उसने पिस्टल तानकर मैनेजर को काबू में कर लिया। अपराधियों ने पूरे आधे घंटे तक उत्पात मचाया। शो रूम में मौजूद कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया गया और शटर को अंदर से बंद कर दिया गया ताकि कोई बाहर से अंदर न आ सके।
इस दौरान अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड से उसकी बंदूक भी छीन ली और उसके साथ मारपीट की। शो रूम के स्टाफ के अनुसार घटना के दौरान उन्होंने डायल 112 पर कई बार कॉल किया, लेकिन पुलिस आधे घंटे तक नहीं पहुंची। कर्मचारियों ने बताया कि हमने 25 से 30 बार पुलिस को फोन किया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला।
अगर पुलिस सही समय पर पहुंच जाती, तो अपराधी मौके पर ही पकड़े जाते। वहीं तनिष्क शोरूम में लूट के बाद घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमे साफ दिख रहा है कि कुछ हथियार के बल पर शोरूम में लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इस दौरान अपराधी गार्ड पर हथियार तानते हुए नजर आ रहा है। खबर है कि लूट कांड के दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लूटकांड को अंजाम देने के बाद लुटेरे भाग रहे थे, तभी पुलिस ने उनको पकड़ लिया।