बिहार में बेखौफ अपराधियों ने सारण जिले में आईडीबीआई बैंक से दिनदहाड़े लूट लिए 19 लाख रुपए, लगातार चार बार फायरिंग की

By एस पी सिन्हा | Updated: August 21, 2024 17:31 IST2024-08-21T17:30:36+5:302024-08-21T17:31:53+5:30

सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के गोला बाजार स्थित आईडीबीआई बैंक में गुरुवार की दोपहर दिनदहाड़े अपराधियों ने 19 लाख रुपए लूट लिए।

In Bihar criminals looted Rs 19 lakh from IDBI Bank in Saran district in broad daylight fired four times | बिहार में बेखौफ अपराधियों ने सारण जिले में आईडीबीआई बैंक से दिनदहाड़े लूट लिए 19 लाख रुपए, लगातार चार बार फायरिंग की

बिहार में बेखौफ अपराधियों ने सारण जिले में आईडीबीआई बैंक से दिनदहाड़े लूट लिए 19 लाख रुपए

Highlightsसारण जिले में आईडीबीआई बैंक से दिनदहाड़े लूट लिए 19 लाख रुपएदो बाइक पर सवार पांच-छह अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दियाभागने के दौरान दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधियों ने लगातार चार बार फायरिंग की

पटना: बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बेखौफ लुटेरों ने एक बार फिर बैंक में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। इसमें सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के गोला बाजार स्थित आईडीबीआई बैंक में गुरुवार की दोपहर दिनदहाड़े अपराधियों ने 19 लाख रुपए लूट लिए। इस पूरे मामले में सारण के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि प्राथमिक जानकारी में 19 लाख रुपए की लूट की राशि बताई गई है। 

एसपी ने बताया कि जैसी की जानकारी मिली है दो बाइक पर सवार पांच-छह अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि बैंक में पहुंचते ही हथियार का भय दिखाकर अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया। कुछ ही मिनट में लगभग 19 लाख रुपये लूट कर अपराधी आसानी से फरार होने में सफल रहे। 

वहीं, भागने के दौरान दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधियों ने लगातार चार बार फायरिंग की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है। सोनपुर थानाध्यक्ष की मानें तो हथियारों से लैस होकर सभी अपराधी आए थे और बैंक में घुसते ही कर्मचारियों और गार्ड को बंधक बना लिया और लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। सोनपुर एसडीपीओ और सोनपुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी के कैमरों को खंगाल रही है। 

संदेह के आधार पर पुलिस ने बैंक में तैनात सुरक्षा गार्ड के पूछताछ किया जा रहा है। पुलिस के तरफ से पुरे इलाके में नाकाबंदी कर दी है। इसके साथ ही जगह-जगह पर चेकिंग शुरू कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस तकनीकी आधार पर भी काम कर रही है।

Web Title: In Bihar criminals looted Rs 19 lakh from IDBI Bank in Saran district in broad daylight fired four times

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे