बिहार: बदमाशों के निशाने पर सोना-चांदी की दुकान, पटना, सारण के बाद गोपालगंज में लूट लिया एक करोड़ से ज्‍यादा का सोना-चांदी

By एस पी सिन्हा | Published: January 25, 2022 06:58 PM2022-01-25T18:58:07+5:302022-01-25T18:58:07+5:30

बिहार के गोपालगंज में बदमाशों ने मंगलवार को दिन-दिहाड़े एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया और करीब एक करोड़ रुपये की कीमत से ज्यादा का सोना चांदी लूट लिया।

in bihar again the jewelery shop was targeted by miscreants more than one crore looted in gopalganj | बिहार: बदमाशों के निशाने पर सोना-चांदी की दुकान, पटना, सारण के बाद गोपालगंज में लूट लिया एक करोड़ से ज्‍यादा का सोना-चांदी

बिहार: बदमाशों के निशाने पर सोना-चांदी की दुकान, पटना, सारण के बाद गोपालगंज में लूट लिया एक करोड़ से ज्‍यादा का सोना-चांदी

Highlightsकरीब डेढ़ किलो सोना और 25 किलो चांदी के साथ चार लाख नकदी की लूट75 लाख बतायी जा रही है सोने की कीमत, 16 लाख रुपये की चांदी

पटना: बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधियों ने राजधानी पटना और सारण के बाद अब गोपालगंज जिले में आभूषण की दुकान को निशाना बनाया है। जिले के थावे बाजार की एक ज्वेलरी दुकान से मंगलवार दोपहर दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने करीब एक करोड़ के गहने लूट लिए। जय मां दुर्गे ज्वेलर्स नामक दुकान के कर्मचारी कुंदन कुमार के अनुसार अपराधियों ने डेढ़ किलो सोना, जिसकी कीमत करीब 75 लाख रुपये और 16 लाख कीमत के 25 किलो चांदी के साथ चार लाख नकदी लूट ली।

इधर, घटना के विरोध में थावे बाजार के व्‍यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी हैं। दिनदहाडे़ हुई लूट की इस घटना से बाजार के व्यवसायियों में दहशत है। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब एक बजे नकाबपोश बदमाशों ने जय दुर्गे ज्वेलर्स नामक दुकान पर धावा बोल दिया। इसके बाद दुकान के स्टाफ कुंदन कुमार को दो अपराधियों ने रिवाल्वर भिडा कर कब्जे में ले लिया, जबकि दो अपराधी दुकान के बाहर खड़े हो गए।

दुकान के भीतर घुसे अपराधियों ने शटर गिरा कर अंदर रैक व लॉकर में रखे करीब डेढ़ किलो सोने के गहने व 25 किलो चांदी के साथ चार लाख रुपए नगद दो झोले में भर लिया। फिर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की करतूत कैद हो गई है। इसमें दिख रहा है कि हेलमेट पहने दो अपराधी गेट के पास खडे हो जाते हैं।

दो अपराधी काउंटर तड़पकर शो केश से गहने समेटने में जुट जाते हैं। इस दौरान दुकान में मौजूद ग्राहकों को अपराधी जमीन पर बैठा देते हैं। उन्‍हें एक किनारे कर देते हैं। इसमें एक युवक और दो महिलाएं दिख रही हैं। दो अपराधी गेट पर खडे होकर बाहर भी ताक-झांक करते हैं। घटना के बाद कई थाने की पुलिस पहुंची। 

एसपी स्‍वयं पहुंच गए। एसपी आनन्द कुमार ने बताया कि बदमाशों ने दुकान से करीब एक किलो सोना व 20 किलो चांदी लूट लिए, हालांकि दुकानदार से पूछताछ की जा रही है। लूटे गए गहने की मात्रा बढ़ भी सकती है। उन्होंने बताया कि बदमाशों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। यहां बता दें कि इससे पटना के बाकरगंज में भी 14 करोड़ रुपये के गहने लूट लिये गये थे, जिसका खुलासा सोमवार को भी पटना पुलिस ने किया था।

Web Title: in bihar again the jewelery shop was targeted by miscreants more than one crore looted in gopalganj

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे