पारिवारिक संपत्ति को लेकर झगड़ा, 25 वर्षीय आदिवासी युवक के रिश्तेदार ने मुंह में लोहे की छड़ डालकर की हत्या

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 9, 2022 15:22 IST2022-10-09T15:21:34+5:302022-10-09T15:22:39+5:30

अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी के अनुसार, दोनों के बीच एक संपत्ति को लेकर विवाद था। बीती रात दोनों में इस बात को लेकर कहा-सुनी हो गई थी। शराब के नशे में आरोपी ने रमेश को छड़ से मारा था...।’’

Idukki quarrel over family property 25-year old tribal youth's relative killed by put iron rod in his mouth | पारिवारिक संपत्ति को लेकर झगड़ा, 25 वर्षीय आदिवासी युवक के रिश्तेदार ने मुंह में लोहे की छड़ डालकर की हत्या

दोनों के बीच एक संपत्ति को लेकर विवाद था।

Highlightsमामले में जांच जारी है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।बीती रात दोनों में इस बात को लेकर कहा-सुनी हो गई थी।दोनों के बीच एक संपत्ति को लेकर विवाद था।

इडुक्कीः इडुक्की के पास के एक गांव में पारिवारिक संपत्ति को लेकर हुए झगड़े के बाद 25 वर्षीय आदिवासी युवक के रिश्तेदार ने उसके मुंह में लोहे की छड़ डालकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। संपत्ति विवाद को लेकर बहस शुरू हुई, जो बाद में पीड़ित रमेश और उसके रिश्तेदार सुरेश (हमलावर) के बीच विवाद में बदल गया।

शराब के नशे में आरोपी ने रमेश पर लोहे की छड़ से वार किया और उसे पीड़िता के मुंह में डाल दिया। पुलिस ने कहा कि बाद में आरोपी मौके से भाग गया। पुलिस कर्मियों ने उसकी तलाश शुरू की और पास के वन क्षेत्र में देखे जाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

अपराध तब हुआ जब रमेश आरोपी के घर पहुंचा और उसके साथ ‘‘झगड़ा’’ किया। अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी के अनुसार, दोनों के बीच एक संपत्ति को लेकर विवाद था। बीती रात दोनों में इस बात को लेकर कहा-सुनी हो गई थी। शराब के नशे में आरोपी ने रमेश को छड़ से मारा था...।’’ मामले में जांच जारी है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Web Title: Idukki quarrel over family property 25-year old tribal youth's relative killed by put iron rod in his mouth

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे