'मैंने उसके पैर छुए, लेकिन उसने जाने नहीं दिया': FIR में दर्ज कोलकाता की लॉ छात्रा ने गैंगरेप की बर्बरता

By रुस्तम राणा | Updated: June 28, 2025 08:54 IST2025-06-28T08:54:49+5:302025-06-28T08:54:49+5:30

आरोपी- कॉलेज के कर्मचारी मोनोजीत मिश्रा (31), और छात्र जैब अहमद (19) और प्रमित मुखर्जी (20) को अलीपुर में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया और उन्हें 1 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

'I touched his feet, but he did not let go': Kolkata law student files FIR against gang-rape victim | 'मैंने उसके पैर छुए, लेकिन उसने जाने नहीं दिया': FIR में दर्ज कोलकाता की लॉ छात्रा ने गैंगरेप की बर्बरता

'मैंने उसके पैर छुए, लेकिन उसने जाने नहीं दिया': FIR में दर्ज कोलकाता की लॉ छात्रा ने गैंगरेप की बर्बरता

कोलकाता: कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार को शहर के कस्बा इलाके में साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में लॉ की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में से दो संस्थान के मौजूदा छात्र हैं, जबकि तीसरा पूर्व छात्र है। पीड़िता ने घटना के एक दिन बाद 26 जून को पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई।

मेडिकल जांच में गैंगरेप के उसके आरोप की पुष्टि हुई है, अधिकारियों ने यौन उत्पीड़न के अनुरूप चोटों की मौजूदगी की पुष्टि की है। रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टरों को उसके शरीर पर "जबरदस्ती प्रवेश, काटने के निशान और नाखून के खरोंच" के सबूत मिले हैं।

आरोपी- कॉलेज के कर्मचारी मोनोजीत मिश्रा (31), और छात्र जैब अहमद (19) और प्रमित मुखर्जी (20) को अलीपुर में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया और उन्हें 1 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

‘उसने शादी का प्रस्ताव दिया’

एफआईआर के अनुसार, प्रथम वर्ष की छात्रा महिला शाम करीब चार बजे किसी काम से परिसर में गई थी, तभी आरोपी ने उसे वहीं रुकने के लिए कहा। पीड़िता ने बताया कि शाम 6:10 बजे के आसपास सब कुछ सामान्य लग रहा था। जब बाकी लोग जाने की तैयारी कर रहे थे, तो आरोपियों में से एक ने उसे थोड़ी देर और रुकने के लिए कहा।

महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया, "उसने मुझे कमरे (यूनियन रूम) के बाहर बुलाया और कहा कि पहले दिन से ही वह मुझे पसंद करता है। अपनी गर्लफ्रेंड के बाद वह किसी और से प्यार करता है और वह मैं हूं और उसने शादी का प्रस्ताव दिया।" 

एफआईआर के अनुसार, महिला ने कहा कि उसने अपना बैग पैक कर लिया था और जाने की तैयारी कर रही थी, तभी मुख्य आरोपी ने अन्य दो व्यक्तियों को "बाहर निकलकर दरवाजा बंद करने" का निर्देश दिया। एफआईआर में लिखा है, "यह कुछ ही सेकंड में हुआ...वह मुझे वॉशरूम के पास ले गया और सेक्स के लिए उकसाने के इरादे से मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की।"

‘मैंने उसके पैर छुए, लेकिन उसने जाने नहीं दिया’

अपनी एफआईआर में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसने मुख्य आरोपी से बार-बार उसे जाने देने की गुहार लगाई, लेकिन उसने उसकी बात अनसुनी कर दी। उसने अपने बयान में कहा, "मैंने उसके पैर छुए लेकिन उसने मुझे जाने नहीं दिया, लेकिन उसने मेरी बात नहीं सुनी।" उसने लिखित शिकायत में कहा, "उसने अन्य दो लोगों से कहा कि मुझे गार्ड के कमरे के अंदर ले जाओ और गार्ड को बाहर बैठा दो। उन्होंने ऐसा ही किया।"

‘बॉयफ्रेंड को जान से मारने और माता-पिता को गिरफ्तार करने की धमकी’

एफआईआर के अनुसार, मुख्य आरोपी ने उसे बार-बार धमकाया और उसके साथ मारपीट की, जबकि दो अन्य लोग खड़े होकर देख रहे थे। महिला ने आगे आरोप लगाया कि आरोपियों ने न केवल उसके साथ बलात्कार किया, बल्कि उसे चुप कराने के लिए धमकियाँ भी दीं। उसने कहा, “उन्होंने मेरे बॉयफ्रेंड को जान से मारने और मेरे माता-पिता को गिरफ्तार करने की धमकी दी।”

उसने यह भी कहा कि आरोपी ने मारपीट की रिकॉर्डिंग की थी और फुटेज का इस्तेमाल उसे ब्लैकमेल करने के लिए किया। उसने लिखित बयान में कहा, “उसने मुझे बलात्कार के समय नग्न अवस्था में दो वीडियो दिखाए। उसने धमकी दी कि अगर मैं सहयोग नहीं करूँगी और जब भी वह मुझे बुलाएगा, मैं आ जाऊँगी, तो वह यह वीडियो सबको दिखा देगा।”

'हॉकी स्टिक से मारने की कोशिश की'

घटना के बारे में बताते हुए महिला ने कहा, "उसने मुझे हॉकी स्टिक से मारने की भी कोशिश की...मैं खुद को एक लाश की तरह छोड़कर चली गई। उसने जबरदस्ती से मेरे शरीर में घुसने की कोशिश की और फिर मुझे छोड़ दिया। मैं रात 10:05 बजे कमरे से बाहर गई। उसने मुझसे कहा कि मैं किसी को न बताऊँ।"

पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपियों ने महिला को कॉलेज की बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर एक गार्ड रूम में बंद कर दिया। कथित तौर पर रेप शाम 7:30 बजे से 10:50 बजे के बीच हुआ।

महिला ने उस रात अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी और अगले दिन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। जांचकर्ताओं ने आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं और उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने कहा कि आरोपी सत्तारूढ़ टीएमसी से जुड़ा है। पुलिस ने यह भी पुष्टि की कि मिश्रा के सोशल मीडिया प्रोफाइल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से संबंध दिखाई दिए हैं, जिससे उनकी पहचान कॉलेज में टीएमसी की युवा शाखा के पूर्व नेता के रूप में हुई है।

इस मामले ने पश्चिम बंगाल में राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने टीएमसी पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहने का आरोप लगाया है और मोनोजीत मिश्रा के सत्तारूढ़ दल से संबंधों को उजागर किया है। जवाब में, टीएमसी ने हमले की निंदा की और आरोपी से खुद को अलग कर लिया।

Web Title: 'I touched his feet, but he did not let go': Kolkata law student files FIR against gang-rape victim

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे