हैदराबादः तेलंगाना सीएम चंद्रशेखर राव के विरुद्ध अपशब्दों का प्रयोग, निजामाबाद धर्मपुरी से बीजेपी सांसद अरविंद के खिलाफ मामला दर्ज, जानिए
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 20, 2022 19:37 IST2022-07-20T19:35:36+5:302022-07-20T19:37:56+5:30
वकील का आरोप है कि लोकसभा सदस्य ने 13 जुलाई को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की गई एक प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री के विरुद्ध आपत्तिजनक भाषा और अपशब्दों का प्रयोग किया।

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। (तेलंगाना मुख्यमंत्री) (file photo)
हैदराबादः तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के विरुद्ध कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान देने के लिए निजामाबाद धर्मपुरी से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अरविंद के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, एक वकील की शिकायत के आधार पर सरूरनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। वकील का आरोप है कि लोकसभा सदस्य ने 13 जुलाई को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की गई एक प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री के विरुद्ध आपत्तिजनक भाषा और अपशब्दों का प्रयोग किया।
शिकायत में कहा गया कि प्रेस वार्ता के दौरान अरविंद ने सरकार की छवि खराब करने के इरादे से तेलंगाना के मुख्यमंत्री के विरुद्ध अपशब्दों का प्रयोग किया। पुलिस ने कहा कि शिकायत के आधार पर धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से किया गया अपमान) और अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।