वीडियो: बच्चे को टिफिन देने जा रही महिला को गाड़ी ने मारी टक्कर, घटनास्थल पर ही मौत, ड्राइवर गिरफ्तार

By आजाद खान | Updated: March 29, 2023 15:21 IST2023-03-29T15:05:12+5:302023-03-29T15:21:56+5:30

वीडियो में यह देखा गया है कि जैसे ही गाड़ी ने महिला को टक्कर मारी थी, वह हवा में उड़ जाती है। खबर में यह बताया गया है कि इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो जाती है।

hyderabad shaheen nagar woman died when a mini truck hit her badly driver arrested video | वीडियो: बच्चे को टिफिन देने जा रही महिला को गाड़ी ने मारी टक्कर, घटनास्थल पर ही मौत, ड्राइवर गिरफ्तार

फोटो सोर्स: Twitter @ItsKhan_Saba

Highlightsसोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।वीडियो में एक गाड़ी द्वारा महिला को जोरदार टक्कर मारते हुए देखा गया है। खबर में यह दावा किया गया है कि घटना के वक्त महिला अपने बच्चे के लिए टिफिन लेकर जा रही था।

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के शाहीन नगर इलाके का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कथित तौर पर एक गाड़ी द्वारा एक महिला को टक्कर मारा गया है। द फ्री प्रेस जर्नल की एक खबर के अनुसार, महिला के साथ यह हादसा उस वक्त हुआ है जब वह अपने बच्चे से मिलने के लिए उसके स्कूल जा रही थी। 

 खबर में यह बताया गया है कि गाड़ी ने महिला को इतनी जोर से टक्कर मारी थी कि घटनास्थल पर भी उसकी मौत हो गई है। हालांकि इस हादसे के बाद गाड़ी का चालक पुलिस की गिरफ्त में है और मामले में उससे पूछताछ की जा रही है। 

वीडियो में क्या दिखा 

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा गया है कि 35 साल की परवीन बेगम एक सड़क पर चल रही है। परवीन के साथ एक और महिला भी चल रही है जिसके साथ एक छोटी लड़की भी है। वीडियो में यह देखा गया है कि जैसे ही महिला कुछ दूर चलती है कि पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक गाड़ी उसे जोरदार टक्कर मार देती है। 

टक्कर इतना जोरदार था कि महिला हवा में उड़ जाती है और वह कैमरे के एंगल से बाहर चली जाती है। खबर में यह बताया गया है कि जोरदार टक्कर के कारण महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो जाती है। वीडियो के अगले हिस्से में यह देखा गया है कि महिला के साथ जा रही दूसरी महिला हादसे के बाद वहां से भागती हुई नजर आ रही है। 

क्या है पूरा मामला

खबर के अनुसार, महिला हैदराबाद के शाहीन नगर की हबीब कॉलोनी की रहने वाली है और घटना के समय वह अपने बच्चे के लिए टिफिन ले जा रही थी। बताया जा रहा है कि महिला का बेटा मोहम्मद वजैर जो बालापुर के अल्फाला स्कूल में पढ़ता है, उससे मिलने व उसके लिए खाने लेकर जा रही थी तभी बीच रास्ते में उसके साथ यह हादसा हो गया था। 

ऐसे में चालक को कथित तौर पर लापरवाही से गाड़ी चलाने के जुर्म में हिरासत में लिया गया है और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। 
 

Web Title: hyderabad shaheen nagar woman died when a mini truck hit her badly driver arrested video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे