पत्नी पर दोस्त के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था पति, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, जांच शुरू

By एस पी सिन्हा | Updated: May 9, 2023 18:59 IST2023-05-09T18:58:23+5:302023-05-09T18:59:40+5:30

शादी की पहली वर्षगांठ थाने पहुंची महिला ने अपने पति एवं ससुर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। जक्कनपुर थाने में जाकर महिला ने बताया कि एक साल पहले उसकी शादी हुई थी। अब पति दोस्त के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा है।

Husband pressurizing wife to have sex with friend complaint lodged in bihar | पत्नी पर दोस्त के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था पति, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, जांच शुरू

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमहिला ने पति-ससुर पर लगाए गंभीर आरोपपति पर आरोप- दोस्त के साथ संबंध बनाने के लिए दबाव बनायाशिकायत के बाद पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

पटना: बिहार की राजधानी पटना में पति-पत्नी और ससुर-बहु के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने थाने में आकर अपने पति और ससुर के खिलाफ यह कह कर शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका पति उसे अपने दोस्त के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता है। जब वह इस बात की शिकायत ससुर से करती है तो ससुर भी गलत-गलत इशारे करता है।

अपनी शादी की पहली वर्षगांठ थाने पहुंची महिला ने अपने पति एवं ससुर के खिलाफ ऐसे गंभीर आरोप लगाए हैं जिसे सुनकर विश्वास कर पाना मुश्किल है। जक्कनपुर थाने में जाकर महिला ने बताया कि एक साल पहले उसकी शादी हुई थी। शादी के 1-2 महिने तक तो सबकुछ ठीक रहा, लेकिन तीसरे महीने से उसका पति उसे खूब मारने पीटने लगा।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि नशे की हालत में जो भी सामने मिल जाता है उसी से पति मारने पीटने लगता है। लेकिन हद तो तब हो गयी जब एक दिन वो मेरे पास आया और कहने लगा किमेरा दोस्त तुम्हे पसंद करता है तो तुम उसके पास चली जाओ। बदले में मैं उसकी पत्नी अपने पास ले आऊंगा। दोस्त की बीबी मुझे पसंद है। इसलिए तुम मेरे दोस्त का कहना मानो, जिससे कि दोस्त की बीबी मेरे साथ रोमांस कर सके। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पति कहता है कि ये लेटेस्ट ट्रेंड है। तुम्हें ये करना चाहिए। 

महिला ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पति की शिकायत जब अपने ससुर से की तो वह भी अपने बेटे की तरह बहकी-बहकी बातें करने लगा। महिला ने आगे बताया कि जब मैने ससुर की इस तरह की बातों का विरोध किया तो मुझे मारपीट कर घर से भगा दिया। महिला ने बताया कि इस बात की शिकायत कई बार किया है, लेकिन करवाई नहीं हुई। मामले को संज्ञान में लेकर जक्कनपुर थानाध्यक्ष ने मामले में जल्द करवाई के लिए छानबीन शुरू कर दी है।

Web Title: Husband pressurizing wife to have sex with friend complaint lodged in bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे