अधजली बेटी को पहले घरवालों ने जलाया, पूरा मामला जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

By एस पी सिन्हा | Updated: October 11, 2018 19:47 IST2018-10-11T19:45:40+5:302018-10-11T19:47:44+5:30

बताया जाता है कि हॉरर किलिंग की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बिहटा के केलहनपुर बालू घाट से युवती का अधजला शव बरामद कर लिया।

horror killing in bihar family beaten women and put fire knox full incident | अधजली बेटी को पहले घरवालों ने जलाया, पूरा मामला जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

अधजली बेटी को पहले घरवालों ने जलाया, पूरा मामला जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

पटना,11 अक्टूबर:बिहार की राजधानी पटना से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिहटा थाना ईलाके में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि बदचलन होने का आरोप लगाकर घरवालों ने पहले युवती को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया, फिर तेल छिड़क कर शव को जलाने का प्रयास किया। बाद में अधजले शव को बालू में दफना दिया। लेकिन इस खौफनाक वारदात की जानकारी पुलिस को लग गई।

बताया जाता है कि हॉरर किलिंग की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बिहटा के केलहनपुर बालू घाट से युवती का अधजला शव बरामद कर लिया। शव की शिनाख्त होते ही थानेदार रंजीत कुमार सिंह युवती के घर पहुंचे, लेकिन तब तक उसके पिता, भाई समते अन्य परिजन घर छोडकर भाग गए। घर में सिर्फ उसकी भाभी थी। घर से युवती के जले कपडे मिलने पर पुलिस ने भाभी को हिरासत में ले लिया। वहीं, शव को ठिकाना लगाने में मदद के करने वाले जीप चालक पारसनाथ महतो को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उस जीप को भी जब्त कर थाने ले आई, जिसपर अधजले शव को ले जाया गया था।

इस दौरान पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में युवती की भाभी ने पुलिस को बताया कि जब यह सबकुछ हो रहा था उस वक्त वह दूसरे कमरे में थी। आरोपित महिला ने कहा कि उसकी ननद के कई लडकों से संबंध थे। कई बार उसे मना किया गया, लेकिन वह नहीं सुधर रही थी। बदनामी से परेशान होकर परिजनों ने मंगलवार की देर रात घर में उसे बेरहमी से पीटा। इसके बाद उसकी हत्या कर लाश बालू घाट पर छिपा दी गई। मगर हडबडी के कारण लाश ठीक से नहीं छिपाई जा सकी और सिर्फ शव को बालू से ढंक दिया गया था।

वहीं, पटना एसएसपी मुन महाराज ने बताया कि घर में ही युवती की हत्या की गई है। पुलिस की छानबीन में कई चीजें सामने आई हैं। आरोपितों की तलाश में बिहटा पुलिस छापेमारी कर रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद परिजनों के भाग जाने के बाद युवती के शव का अंतिम संस्कार करने वाला भी कोई नहीं बचा है। मानवता के आधार बिहटा थानेदान ने कुछ जनप्रतिनिधियों से बात की ताकि युवती के शव का अंतिम संस्कार हो सके। उधर, घटना के बाद ग्रामीणों में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

Web Title: horror killing in bihar family beaten women and put fire knox full incident

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे