गुजरातः घर में तलवार लेकर घुसे शख्स ने पूरे परिवार को बनाया बंधक, पुलिस ने गोलियों से भूना

By भाषा | Updated: August 19, 2018 16:14 IST2018-08-19T16:14:14+5:302018-08-19T16:14:14+5:30

जब पुलिसकर्मियों ने महिलाओं और बच्चे को बचाने का प्रयास किया तो हनीफ ने तलवार से हमला कर दिया और दो लोगों को घायल कर दिया।

History Sheeter Shot Dead By Police After He Holds Family Hostage In Gujarat | गुजरातः घर में तलवार लेकर घुसे शख्स ने पूरे परिवार को बनाया बंधक, पुलिस ने गोलियों से भूना

गुजरातः घर में तलवार लेकर घुसे शख्स ने पूरे परिवार को बनाया बंधक, पुलिस ने गोलियों से भूना

अहमदाबाद, 19 अगस्तःगुजरात के महीसागर जिले में एक परिवार को बंधक बनाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने मार गिराया है। इस घटना में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुये हैं। महीसागर पुलिस अधीक्षक ऊषा रादा ने बताया कि यहां से करीब 130 किलोमीटर दूर लुनावाडा शहर के एक घर में शनिवार रात हिस्ट्रीशीटर साजिद हनीफ ने चार महिलाओं और एक बच्चे को बंधक बना लिया।

उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस को सूचना मिली की लूट और उगाही के मामले में वांछित एक व्यक्ति लुनावाडा में तलवार लेकर घूम रहा है और शहर के पोलन स्कूल इलाके में लोगों को भयाक्रांत कर रहा है।’’ 

उन्होंने बताया, ‘‘जब पुलिस ने हनीफ को पकड़ने का प्रयास किया तो वह एक घर में घुस गया और उसने चार महिलाओं और एक बच्चा को बंधक बना लिया।’’ जब पुलिसकर्मियों ने महिलाओं और बच्चे को बचाने का प्रयास किया तो हनीफ ने तलवार से हमला कर दिया और दो लोगों को घायल कर दिया। इसके बाद एक पुलिस सब इंस्पेक्टर ने हनीफ को गोली मार दी। उसे तीन गोली लगीं और वह घटनास्थल पर ही मारा गया।

उन्होंने बताया, ‘‘दो पुलिसकर्मी हनीफ के तलवार के हमले में घायल हो गये। एक अन्य पुलिसकर्मी उस समय घायल हो गया सब इंस्पेक्टर द्वारा चलायी गयी गोली टकरा कर उसे लग गयी।’’ एसपी ने बताया कि हनीफ के खिलाफ पहले से ही 48 एफआईआर दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि वह हाल ही में जेल की सजा काट कर बाहर निकला था।

Web Title: History Sheeter Shot Dead By Police After He Holds Family Hostage In Gujarat

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Gujaratगुजरात