सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर होटल गिराने गई महिला अफसर को मारी गोली, सर्वोच्च अदालत ने कहा- मामला बेहद गंभीर
By रामदीप मिश्रा | Updated: May 2, 2018 11:34 IST2018-05-02T11:24:22+5:302018-05-02T11:34:13+5:30
पुलिस ने बताया था कि नारायणी गेस्ट हाउस के मालिक विजय कुमार ने अभियान दल पर गोली चला दी, जिसमें सहायक ग्राम एवं नगर नियोजन अधिकारी शैलबाला की मौके पर ही मौत हो गई।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर होटल गिराने गई महिला अफसर को मारी गोली, सर्वोच्च अदालत ने कहा- मामला बेहद गंभीर
शिमला, 2 मईः सोलन जिले के 13 होटलों के अवैध ढांचे ढहाने के अभियान के समय मंगलवार को एक होटल मालिक ने कथित रूप से गोली चला दी, जिसमें एक महिला सरकारी अधिकारी की मौत हो गई, जबकि लोक निर्माण विभाग का एक कर्मचारी घायल हो गया। इस मामले को लेकर बुधवार को सुप्रीम ने नाराजगी जताई है और उसने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है।
कोर्ट ने इस घटना के बारे में स्वतः संज्ञान लिया है और उसने महिला अधिकारी को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान नहीं करने के लिए राज्य सरकार की जमकर खिंचाई की है।
Assistant Town Planner Shail Bala Sharma heading SC-ordered demolition drive shot dead in Kasauli(HP) matter: Supreme Court has taken suo moto cognizance of the incident. SC also rapped State Govt for not providing adequate security to the woman official. pic.twitter.com/Dnde23vqkd
— ANI (@ANI) May 2, 2018
इससे पहले पुलिस ने बताया था कि नारायणी गेस्ट हाउस के मालिक विजय कुमार ने अभियान दल पर गोली चला दी, जिसमें सहायक ग्राम एवं नगर नियोजन अधिकारी शैलबाला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गुलाब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये।
Himachal Pradesh: Assistant Town Planner Shail Bala Sharma(in blue) supervising demolitions in Kasauli yesterday, three hours later she was shot dead allegedly by the owner of one of the properties targeted. Culprit is on the run & Police has declared reward of Rs 1 Lakh on him. pic.twitter.com/77xk4todqc
— ANI (@ANI) May 2, 2018
सुप्रीम कोर्ट ने 17 अप्रैल को राज्य सरकार को सोलन के कसौली और धर्मपुर के 13 होटलों के अवैध ढांचों को गिराने का निर्देश दिया था और इस उद्देश्य से चार टीम गठित की थीं।
अधिकारियों ने कहा कि महिला अधिकारी एक दल का नेतृत्व कर रही थी और होटल मालिकों ने अतिक्रमण अभियान को रोकने के लिए इसे कथित रूप से धमकाने का प्रयास किया। आरोपी गोली चलाने के बाद मौके से फरार हो गया और उसे पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया है।
(खबर इनपुट-भाषा)
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें