ठळक मुद्देVIDEO: बच्चे को थूक चटवाया!, 30 चांटे मारे, छात्र ने सुनाई आपबीती, देखें वीडियो
He Spit on His Shoe and Made Me Lick It: आगरा के एक स्कूल में 6 साल के बाचे के साथ रूह कंपा देने वाली घटना हुई है। बच्चा प्राइमरी स्टूडेंट है और काउंसलिंग के बाद बच्चे ने आपबीती सुनाई तो मां-बाप के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। अभी तक की खबरों के अनुसार कक्षा दो के छात्र ने प्राइमरी स्टूडेंट को स्कूल के वॉशरूम में बंद कर दिया। स्कूल बस में अपने जूतों पर थूककर उससे चटवाया। थप्पड़ मारे और गला काटने की धमकी दी जिससे बच्चा बेहद डरा हुआ था और किसी को बता भी नहीं रहा था।