हजारीबागः छह वर्षीय भाई को गहरे पानी में डूबता देखकर 12 वर्षीय बहन बचाने के लिए पानी में छलांग लगाई, लेकिन...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 7, 2023 03:37 PM2023-03-07T15:37:56+5:302023-03-07T15:38:37+5:30

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मगनपुर में छह वर्षीय सौरव कुमार जैसे ही नहाने के लिए तालाब में उतरा, वह गहरे पानी में फिसल जाने से डूबने लगा और यह देखते ही उसकी बड़ी बहन सुमन कुमारी उसे बचाने के लिए बिना कुछ सोचे समझे तालाब में कूद गई।

Hazaribagh See her six-year old brother drown deep water 12-year old sister jumped into water save him both died | हजारीबागः छह वर्षीय भाई को गहरे पानी में डूबता देखकर 12 वर्षीय बहन बचाने के लिए पानी में छलांग लगाई, लेकिन...

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

Highlightsतैरना न जानने के कारण अपने भाई के साथ गहरे पानी में डूब गई।चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

हजारीबागः झारखंड के हजारीबाग जिले में इचाक पुलिस थाना क्षेत्र के मगनपुर में सोमवार को एक तालाब में स्नान करने उतरे अपने छह वर्षीय भाई को गहरे पानी में डूबता देखकर उसकी 12 वर्षीय बहन ने उसे बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मगनपुर में छह वर्षीय सौरव कुमार जैसे ही नहाने के लिए तालाब में उतरा, वह गहरे पानी में फिसल जाने से डूबने लगा और यह देखते ही उसकी बड़ी बहन सुमन कुमारी उसे बचाने के लिए बिना कुछ सोचे समझे तालाब में कूद गई।

सूत्रों ने बताया कि तैरना न जानने के कारण वह भी अपने भाई के साथ गहरे पानी में डूब गई। पुलिस ने बताया कि दोनों भाई-बहन को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

मप्र : जबलपुर और मुरैना में हुए दो हादसों में पांच लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के जबलपुर और मुरैना जिले में सोमवार को दो हादसों में पांच लोगों की मौत हो गयी। कुंडम थाना प्रभारी प्रताप मरकाम ने कहा कि जबलपुर में तिलसानी के पास मोटरसाइकिल से जा रहे कृष्णा ठाकुर (18), दीपांशु (18) और सुमित मरावी (18) की मौत एक चौपहिया वाहन की चपेट में आने से हो गयी।

उन्होंने कहा कि वे पड़ोसी मंडला जिले के नारायणगंज से जन्मदिन की पार्टी में शामिल होकर लौट रहे थे। उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अंबाह थाना प्रभारी विनय यादव ने कहा कि मुरैना जिले के जटवारपुरा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली की मोटरसाइकिल से टक्कर में 49 वर्षीय व्यक्ति और उसके 21 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर का चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

Web Title: Hazaribagh See her six-year old brother drown deep water 12-year old sister jumped into water save him both died

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे