हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप, जूनियर एथलेटिक्स कोच ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जानें क्या है पूरा मामला

By भाषा | Updated: December 31, 2022 14:17 IST2022-12-31T14:15:52+5:302022-12-31T14:17:11+5:30

शिकायतकर्ता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) महोदया को एक शिकायत दी है। मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा तथा चंडीगढ़ पुलिस मेरी शिकायत पर विस्तृत जांच करेगी।’’

Haryana Sports Minister Sandeep Singh Allegations sexual harassment junior athletics coach lodged police complaint see video | हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप, जूनियर एथलेटिक्स कोच ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जानें क्या है पूरा मामला

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है।

Highlightsभाजपा के मंत्री के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है।पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

चंडीगढ़ः हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली जूनियर एथलेटिक्स कोच ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। महिला ने बृहस्पतिवार को विपक्षी इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सिंह के खिलाफ आरोप लगाये थे।

मंत्री ने हालांकि इन आरोपों को निराधार करार देते हुए स्वतंत्र जांच की मांग की है। महिला कोच आज पुलिस के समक्ष उपस्थित हुई और भाजपा के मंत्री के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) महोदया को एक शिकायत दी है। मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा तथा चंडीगढ़ पुलिस मेरी शिकायत पर विस्तृत जांच करेगी।’’

महिला ने उसे सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। इस बीच रोहतक में, पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। हुड्डा राज्य के मंत्री के खिलाफ आरोपों के बारे में पूछे गये सवालों का जवाब दे रहे थे।

महिला ने कहा कि वह हरियाणा के मुख्यमंत्री से मिलने का समय लेने का प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं हरियाणा और देश की बेटी हूं और मुझे उम्मीद है कि सरकार मुझे समय देगी और मेरी फरियाद सुनेगी।’’ अपनी पुलिस शिकायत में महिला कोच ने उन सभी आरोपों का उल्लेख किया जिसे उन्होंने बृहस्पतिवार को राज्य के मंत्री के खिलाफ लगाये थे।

Web Title: Haryana Sports Minister Sandeep Singh Allegations sexual harassment junior athletics coach lodged police complaint see video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे