हरदोईः दर्दनाक हादसा, 25 वर्षीय पति, 22 वर्षीय पत्नी और एक महीने की बेटी की बिजली के शार्ट सर्किट के कारण घर में आग लगने से जलकर मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 23, 2023 07:46 PM2023-02-23T19:46:40+5:302023-02-23T19:47:44+5:30

यूपी पुलिस ने शिशु का जला हुआ शव बरामद किया। दंपती को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया जहां बुधवार की शाम उनकी मृत्यु हो गई।

Hardoi Tragic accident 25-year old husband, 22-year old wife and one-month old daughter burnt death due electrical short circuit house | हरदोईः दर्दनाक हादसा, 25 वर्षीय पति, 22 वर्षीय पत्नी और एक महीने की बेटी की बिजली के शार्ट सर्किट के कारण घर में आग लगने से जलकर मौत

घर में आग लगने से युवा दंपती और उनके नवजात शिशु की जलकर मौत हो गई।

Highlightsमृतकों की पहचान विमलेश (25), उसकी पत्नी पुष्पा (22) और उनकी एक महीने की बेटी के रूप में हुई है।घर में आग लगने से युवा दंपती और उनके नवजात शिशु की जलकर मौत हो गई। पति-पत्नी को बाहर निकाला, लेकिन वे बच्ची को बाहर नहीं निकाल सके।

हरदोईः हरदोई जिले के बिलग्राम थाना क्षेत्र के कतरपुर गांव में बुधवार तड़के बिजली के शार्ट सर्किट के कारण घर में आग लगने से युवा दंपती और उनके नवजात शिशु की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान विमलेश (25), उसकी पत्नी पुष्पा (22) और उनकी एक महीने की बेटी के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि गांव के लोग दंपती के मकान से धुआं उठता देख वहां पहुंचे और किसी तरह पति-पत्नी को बाहर निकाला, लेकिन वे बच्ची को बाहर नहीं निकाल सके। बाद में पुलिस ने शिशु का जला हुआ शव बरामद किया। दंपती को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया जहां बुधवार की शाम उनकी मृत्यु हो गई।

दिल्ली: रेल की चपेट में आने से दो युवक की मौत

पूर्वी दिल्ली के कांति नगर के पास वीडियो बनाने के दौरान रेल की चपेट में आने से इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के एक छात्र और उसके दोस्त की मौत हो गयी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 4.35 बजे फोन पर घटना की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची।

रेल पुलिस उपायुक्त हरीश एचपी ने बताया कि मरने वालों की पहचान वंश शर्मा (23) और मोनू (20) के रूप में हुई है, दोनों कांति नगर के निवासी थे। फिलहाल, उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि दोनों युवक मोबाइल पर 'लघु फिल्म' शूट करते थे और लाइव वीडियो बनाने के लिए रेलवे पटरी पर आते थे। उनके मोबाइल फोन भी पटरी पर पाए गए। पुलिस ने बताया कि शर्मा बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र था, जबकि मोनू एक दुकान में सेल्समैन का काम करता था।

Web Title: Hardoi Tragic accident 25-year old husband, 22-year old wife and one-month old daughter burnt death due electrical short circuit house

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे