Gwalior: इन्वर्टर तार गीला और स्नानघर में करंट, बचाओ-बचाओ..., पिता को बचाने दौड़ा पुत्र, चपेट में आकर दोनों की मौत, चीखें सुनकर पत्नी और बेटी दौड़ी तब तक...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 9, 2024 13:03 IST2024-09-09T13:02:16+5:302024-09-09T13:03:45+5:30

पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता ने बताया कि प्रेमदत्त शर्मा (42) की कोतवाली थाना क्षेत्र में अपने घर में नहाते समय बिजली का करंट लगने से मौत हो गई।

Gwalior Father son died due electric shock while taking bath home wife daughter injured while trying save them madhya pradesh police | Gwalior: इन्वर्टर तार गीला और स्नानघर में करंट, बचाओ-बचाओ..., पिता को बचाने दौड़ा पुत्र, चपेट में आकर दोनों की मौत, चीखें सुनकर पत्नी और बेटी दौड़ी तब तक...

सांकेतिक फोटो

Highlightsप्रेमदत्त की पत्नी और बेटी स्नानघर में आने पर करंट लगने से झुलस गईं।चीखें सुनकर किसी ने बिजली की सप्लाई काट दी।प्रेमदत्त का बेटा कृष्णा उन्हें बचाने के लिए दौड़ा।

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में रविवार को बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई, जबकि उन्हें बचाने की कोशिश में उसकी पत्नी और बेटी घायल हो गईं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता ने बताया कि प्रेमदत्त शर्मा (42) की कोतवाली थाना क्षेत्र में अपने घर में नहाते समय बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रेमदत्त का बेटा कृष्णा उन्हें बचाने के लिए दौड़ा और वह भी करंट की चपेट में आ गया। प्रेमदत्त की पत्नी और बेटी स्नानघर में आने पर करंट लगने से झुलस गईं।

उनकी चीखें सुनकर किसी ने बिजली की सप्लाई काट दी।’’ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘चारों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रेमदत्त और उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया। प्रेमदत्त की पत्नी और बेटी खतरे से बाहर हैं।’’ प्रारंभिक जांच के अनुसार, मोटर पंप के पास लटका एक इन्वर्टर तार (संभवतः टूटा हुआ) गीला हो गया और स्नानघर में करंट प्रवाहित हो गया।

मप्र: दमोह जिले में चार लड़कियां तालाब में डूबीं

मध्य प्रदेश में बुंदेलखंड क्षेत्र के दमोह जिले में रविवार शाम चार लड़कियां तालाब में डूब गईं। नोहटा थाना प्रभारी अरविंद सिंह लोधी के अनुसार, लड़कियां अपने माता-पिता के साथ जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर डूमर गांव के पास एक मंदिर में एक धार्मिक समारोह में गई थीं।

शाम लगभग छह बजे तीन लड़कियां-माया लोधी (नौ), राजेश्वरी लोधी (12) और प्रिंसी सिंह (12) वहां पास के तालाब में गईं लेकिन वे डूबने लगीं। अधिकारी ने बताया कि रागिनी लोधी (13) उन्हें बचाने के लिए तालाब में कूदी, लेकिन चारों लड़कियां डूब गईं। अधिकारी ने कहा कि शवों को तालाब से निकाल लिया गया है और सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

मध्य प्रदेश में बिजली गिरने से दो नाबालिग भाइयों की मौत

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में बिजली गिरने से दो नाबालिग भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे तब हुई, जब दोनों लड़के भैरोपुर (जाखेर) गांव में कुनो नदी के पास अपने पशु चरा रहे थे। वीरपुर थाने के सहायक उपनिरीक्षक परमाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र में आंधी और बादलों की गड़गड़ाहट के बीच, बिजली गिरने से आठ और 10 साल के दो भाइयों की मौत हो गई।

Web Title: Gwalior Father son died due electric shock while taking bath home wife daughter injured while trying save them madhya pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे