गुवाहाटी एयरपोर्ट: CISF अधिकारी ने व्हीलचेयर पर बैठी 80 साल की बुजुर्ग महिला के कपड़े उतरवा कर की सिक्योरिटी चेकिंग, सस्पेंड

By आजाद खान | Updated: March 25, 2022 09:05 IST2022-03-25T09:02:28+5:302022-03-25T09:05:41+5:30

पीड़िता की बेटी ने एक ओर ट्वीट कर कहा, ‘‘यह घृणित है। मेरी 80 साल की दिव्यांग मां को अपने अधोवस्त्र उतारने और निवस्त्र होने पर मजबूर किया गया गया। क्यों? क्यों?’’

Guwahati Airport CISF officer took off the clothes of an 80-year-old woman sitting in a wheelchair for security checking suspended | गुवाहाटी एयरपोर्ट: CISF अधिकारी ने व्हीलचेयर पर बैठी 80 साल की बुजुर्ग महिला के कपड़े उतरवा कर की सिक्योरिटी चेकिंग, सस्पेंड

गुवाहाटी एयरपोर्ट: CISF अधिकारी ने व्हीलचेयर पर बैठी 80 साल की बुजुर्ग महिला के कपड़े उतरवा कर की सिक्योरिटी चेकिंग, सस्पेंड

Highlightsगुवाहाटी हवाई अड्डे पर एक बुजुर्ग महिला यात्री के साथ सही से बरताव नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि बीमार बुजुर्ग के कपड़े उतरवाकर सुरक्षा चेकिंग कराई गई थी। मामले में जब पीड़िता की बेटी ने ट्वीट किया तो कार्रवाई शुरू हुई है।

गुवाहाटी: गुवाहाटी हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान कूल्हे का ट्रांस्पलॉन्ट कराकर व्हील चेयर पर जा रही 80 वर्षीय महिला यात्री के कपड़े उतरवाकर तलाशी करने के आरोप में सीआईएसएफ ने अपनी महिला कांस्टेबल को गुरूवार को निलंबित कर दिया है। महिला अपनी पोती के साथ गुवाहाटी स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा आई थी और उसे दिल्ली की उड़ान में सवार होना था। 

आपको बता दें कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) गुवाहाटी हवाई अड्डा सहित देश के 64 अन्य असैन्य हवाई अड्डे की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालता है। 

मामले में क्या कहा सीआईएसएफ ने

बल ने अपने आधिकारिक ट्वीट में कहा, ‘‘जरूरतमंद यात्रियों की सुरक्षा और गरिमा साथ-साथ है। सीआईएसएफ ने पहले ही गुवाहाटी हवाई अड्डे पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जांच शुरू कर दी है।’’ बल ने बताया, ‘‘संबंधित कर्मी को निलंबित कर दिया गया है। सीआईएसएफ के उप महानिरीक्षक ने यात्री से बात की है।’’ नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी शिकायत पर ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ‘‘वह भी इस मामले को देख रहे हैं।’’ 

पीड़िता की बेटी ने ट्विटर के जरिए की थी शिकायत

सीआईएसएफ ने महिला की बेटी डॉली किकोन को पोस्ट में टैग (नाम का उल्लेख) किया जिन्होंने ट्विटर के जरिए शिकायत की थी और बल तथा असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा व अन्य को टैग किया था। किकोन ने ट्वीट किया था, ‘‘सीआईएसएफ मुख्यालय मेरी 80 वर्षीय मां की गुवाहाटी हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ सुरक्षा जांच के दौरान कपड़े उतारने को कहा गया। सुरक्षाकर्मी उनके टाइटेनियम कूल्हा ट्रांस्पलॉन्ट का ‘‘सबूत’’ चाहते थे और उन्होंने उन्हें कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया। क्या इस तरह से वरिष्ठ नागरिकों के साथ व्यवहार हम करते हैं।’’ 

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘यह घृणित है। मेरी 80 साल की दिव्यांग मां को अपने अधोवस्त्र उतारने और निवस्त्र होने पर मजबूर किया गया गया। क्यों? क्यों?’’ 

मामले में सीआईएसएफ ने क्या कहा

सीआईएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि संबंधित सुरक्षाकर्मी ने महिला को शरीर के निचले हिस्से के कपड़े को उतारने को कहा क्योंकि मेटल डिटेक्टर ने बीप की आवाज कर धातु होने का संकेत दिया। उन्होंने बताया, ‘‘ शुरुआती जानकारी के मुताबिक ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ कर्मी ने ऐसी परिस्थिति के निर्धारित मानक परिचालन प्रक्रिया का अनुपालन किया।’’ 

मामले में वरिष्ठ अधिकारी ने आगे कहा,‘‘धातु होने का संकेत मिलने के बाद उन्होंने महिला यात्री की तलाशी देने और कूल्हे के प्रतिरोपण का हिस्सा दिखाने को कहा ताकि वह महिला के दावे की पुष्टि कर सके कि उनकी सर्जरी हुई है।’’ उन्होंने कहा कि हालांकि, इस बात की जांच की जा रही है कि कर्मी ने यात्री के साथ क्या सम्मानजनक व्यवहार नहीं किया या कोई और खामी रही है। 

क्या दिखा सीसीटीवी फुटेज में

अधिकारियों ने बताया कि सीआईएसएफ के नियंत्रण कक्ष में हवाई अड्डे के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की गई और पाया गया कि महिला दो मिनट के भीतर जांच करा बाहर निकल आई। 
गुवाहाटी हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि चलने-फिरने में परेशानी का सामना करने वाले यात्रियों से अनिवार्य सुरक्षा जांच से गुजरने का अनुरोध किया जाता लेकिन महिला यात्री के कूल्हे की हड्डी के पास धातु लगा था और सीआईएसएफ टीम ने आगे की जांच के लिए कहा है। 

Web Title: Guwahati Airport CISF officer took off the clothes of an 80-year-old woman sitting in a wheelchair for security checking suspended

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे