गुरुग्राम: इंटरव्यू के बहाने महिला को बुलाया मॉल की पार्किंग में, नशीला पदार्थ खिलाकर कार में किया बलात्कार
By अंजली चौहान | Updated: February 14, 2023 11:20 IST2023-02-14T11:19:22+5:302023-02-14T11:20:12+5:30
पीड़िता ने आरोपी की धमकी के बाद भी हिम्मत दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

फाइल फोटो
गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में दुष्कर्म का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 27 वर्षीय महिला को इंटरव्यू के बहाने सहारा मॉल में बुलाकर आरोपी शख्स ने महिला के साथ जबरन बलात्कार किया है।
पीड़िता का आरोप है कि शख्स ने इंटरव्यू के बहाने उसे मॉल की बेसमेंट में खड़ी अपनी कार के पास बुलाया। जब इंजीनियर महिला वहां अपने दस्तावेजों के साथ पहुंची तो आरोपी ने महिला को पानी दिया। आरोप है कि पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर शख्स ने महिला को पिलाया और उसे अपनी कार में धकेलकर जबरन उसके साथ बलात्कार किया।
गौरतलब है कि पीड़ित महिला की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने सेक्टर 51 में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
ऑनलाइन नौकरी तलाश करने के दौरान मिला नंबर
27 वर्षीय इंजीनियर महिला का कहना है कि वह ऑनलाइन नौकरी की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उसे तुषार शर्मा नाम के शख्स का नंबर प्राप्त हुआ। तुषार शर्मा से जब महिला ने बात की तो उसने उसे नौकरी दिलाने का वादा कर इंटरव्यू के लिए सहारा मॉल बुलाया। पीड़िता का कहना है कि बीते शनिवार को जब वह मॉल में करीब दोपहर 1 बजे पहुंची तो वह तुषार से मिली और वह उसे बेसमेंट में ले गया।
इस दौरान आरोपी में महिला को नशीला पदार्थ मिलाकर पानी पिलाया। पानी पीते ही पीड़िता बेहोश हो गई और शख्स ने उसे कार में धक्का देकर उसके साथ बलात्कार किया। घटना के बाद आरोपी मॉल में पीड़िता को छोड़कर भाग गया और भागने से पहले उसने महिला को धमकी दी कि अगर वह किसी को इस घटना के बारे में बताएगी तो उसे जान से मार देगा। महिला किसी तरह से अपने घर पहुंची और अपनी आपबीती थाने में जाकर सुनाई।
जांच में जुटी पुलिस
पीड़िता ने आरोपी की धमकी के बाद भी हिम्मत दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए शख्स के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 328, 376, 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
पुलिस ने महिला को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मॉल प्रबंधन से सारे सीसीटीवी फुटेज मांगे हैं और पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।