गुरुग्रामः तीन बंदूकधारियों ने गार्ड और वाहन चालक की आंखों में मिर्च का पाउडर फेंका, बंदूक दिखा कर बंधक बनाया, एक करोड़ रुपये लूटे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 18, 2022 18:10 IST2022-04-18T18:09:27+5:302022-04-18T18:10:13+5:30

हरियाणा पुलिस ने अनुसार घटना दोपहर में करीब पौने तीन बजे हुई जब एस एंड आईबी कंपनी के कर्मचारी सुभाष चौक के पास सोहना रोड पर मारुति के एक शोरूम से नकदी एकत्र करने गए थे।

Gurugram Three gunmen threw chilli powder eyes guard driver took hostage show gun loot one crore rupees | गुरुग्रामः तीन बंदूकधारियों ने गार्ड और वाहन चालक की आंखों में मिर्च का पाउडर फेंका, बंदूक दिखा कर बंधक बनाया, एक करोड़ रुपये लूटे

पुलिस ने बताया कि इसके बाद उन्होंने उन्हें बंधक बना लिया और करीब एक करोड़ रुपये लेकर भाग गए।

Highlightsकंपनी का एक कर्मचारी अखिलेश शोरूम में पैसे लेने गया।वाहन चालक रंजीत और गार्ड विपिन वैन में थे। तीन लुटेरे वहां आए और उनकी आंखों में लाल मिर्च का पाउडर फेंक दिया।

गुरुग्रामः हरियाणा के गुरुग्राम में सोमवार को नकदी संकलन करने वाली एक वैन से करीब एक करोड़ रुपये लूट लिए गए। पुलिस ने कहा कि तीन बंदूकधारियों ने गार्ड और वाहन चालक की आंखों में मिर्च का पाउडर फेंका और बंदूक दिखा कर उन्हें बंधक बना लिया।

 

 

इसके बाद वे पैसे लेकर चंपत हो गए। पुलिस ने अनुसार घटना दोपहर में करीब पौने तीन बजे हुई जब एस एंड आईबी कंपनी के कर्मचारी सुभाष चौक के पास सोहना रोड पर मारुति के एक शोरूम से नकदी एकत्र करने गए थे। वैन शोरूम के बाहर खड़ी थी जब कंपनी का एक कर्मचारी अखिलेश शोरूम में पैसे लेने गया।

वाहन चालक रंजीत और गार्ड विपिन वैन में थे। इस बीच बंदूकधारी तीन लुटेरे वहां आए और उनकी आंखों में लाल मिर्च का पाउडर फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि इसके बाद उन्होंने उन्हें बंधक बना लिया और करीब एक करोड़ रुपये लेकर भाग गए।

पुलिस ने कहा कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। एसीपी सदर अमन यादव ने कहा कि आरोपियों को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा। विपिन ने पुलिस को बताया कि उन्होंने दस जगहों से रुपये एकत्र किए थे और वैन में एक करोड़ रुपये से अधिक रकम थी जिसे एचडीएफसी बैंक की सेक्टर 53 स्थित शाखा में जमा किया जाना था। 

Web Title: Gurugram Three gunmen threw chilli powder eyes guard driver took hostage show gun loot one crore rupees

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे