पिता ने अपने चार वर्षीय बेटे को जहर देकर मारा, खुद भी जान देने की कोशिश की, पत्नी किसी के साथ भाग गई थी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 30, 2021 19:35 IST2021-12-30T19:34:49+5:302021-12-30T19:35:40+5:30
पुलिस ने कहा कि जुडोला गांव के रहने वाले राजेश मित्तल का यहां एक अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर है।

भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 328 के तहत फार्रूखनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
गुरुग्रामः हरियाणा के गुरुग्राम में 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने चार वर्षीय बेटे को कथित रूप से जहर दे दिया और बाद में खुद की भी जान देने की कोशिश की। वह अपनी पत्नी के किसी व्यक्ति के साथ भागने को लेकर परेशान था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि जुडोला गांव के रहने वाले राजेश मित्तल का यहां एक अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर है। पुलिस के अनुसार बुधवार शाम को जब उसका 10 वर्षीय बड़ा बेटा एक दुकान पर था तब मित्तल ने भरत को जहर दे दिया और खुद भी जहर खा लिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब मोहित घर लौटा तो उसने पड़ोसियों को सूचित किया। पड़ोसी उन्हें अस्पताल ले गए जहां भरत को मृत घोषित कर दिया गया। मित्तल के खिलाफ उसकी बहन की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 328 के तहत फार्रूखनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि राजेश मित्तल की पत्नी पायल कुछ दिन पहले घर में झगड़े के बाद मोनू नाम के शख्स के साथ भाग गई थी। फार्रूखनगर थाने के थानेदार सुनील कुमार ने बताया, “हमने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया है और आरोपी राजेश मित्तल के बयान का इंतजार कर रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।”
दिल्ली में मासूम बच्चे के अपहरण में किशोर समेत चार गिरफ्तार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में दो साल के मासूम के कथित अपहरण के मामले में पुलिस ने एक किशोर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान जहांगीरपुरी निवासी तनु (20), आजादपुर निवासी विपिन (22) तथा आदर्श नगर के रहने वाले मोहम्मद सलमान (19) के तौर पर की गयी है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 22 दिसंबर को सूचना मिली थी कि राजधानी कॉलेज के पास फ्लाईओवर से दो साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) उर्विजा गोयल ने बताया कि तकनीकी सहायता की मदद से एक संदिग्ध की पहचान कर उसे पकड़ा गया और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे मामले की ‘मांस्टरमाइंड’ तनु शमिल थी।