Gurugram: सीएनजी पंप की बत्ती को किया ऑफ, गुरुग्राम में यूपी के तीन लोगों की हत्या, पुलिस को इस बात पर संदेह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 28, 2022 15:33 IST2022-02-28T15:32:46+5:302022-02-28T15:33:43+5:30

Gurugram: मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के भूपेंद्र, पुष्पेंद्र और नरेश के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि हमलावरों की तलाश जारी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।

Gurugram CNG pump light turned off three people UP killed in Gurugram search CCTV camera footage police | Gurugram: सीएनजी पंप की बत्ती को किया ऑफ, गुरुग्राम में यूपी के तीन लोगों की हत्या, पुलिस को इस बात पर संदेह

पुलिस ने बताया कि दो शव पंप प्रबंधक के कक्ष में बरामद हुए और एक बाहर पड़ा मिला।

Highlightsपुलिस को संदेह है कि हमला लूटपाट के मकसद से किया गया।अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर भी जांच की जा रही है।मामले में अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

Gurugram: शहर के सेक्टर-31 में एक सीएनजी पंप के तीन कर्मचारियों की रविवार देर रात कुछ लोगों ने हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार देर रात करीब दो बजकर 40 मिनट की है। कुछ लोगों ने इन कर्मचारियों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के भूपेंद्र, पुष्पेंद्र और नरेश के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि हमलावरों की तलाश जारी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस को संदेह है कि हमला लूटपाट के मकसद से किया गया।

हालांकि, अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर भी जांच की जा रही है। मामले में अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। पुलिस ने बताया कि दो शव पंप प्रबंधक के कक्ष में बरामद हुए और एक बाहर पड़ा मिला। भूपेंद्र के भाई धर्मेंद्र ने कहा, ‘‘ तड़के एक फोन आने पर मैं उठा, सीएनजी पंप पहुंचा तो मैंने अपने भाई भूपेंद्र को मृत पाया।

मेरा भाई पंप पर ऑपरेटर का काम करता था।’’ उन्होंने बताया कि उनके भाई की हत्या किसने की यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस कर्मियों के साथ ‘फोरेंसिक’ दल और श्वान दस्ता मौके पर मौजूद है। पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने भी घटना स्थल का दौरा किया। 

Web Title: Gurugram CNG pump light turned off three people UP killed in Gurugram search CCTV camera footage police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे