गुरुग्रामः घर से काम करने का प्रलोभन देकर 800 महिलाओं से धोखाधड़ी, साइबर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया, गिरोह ऐसे करता था काम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 5, 2023 19:30 IST2023-04-05T19:29:41+5:302023-04-05T19:30:55+5:30

पुलिस ने बताया कि गिरोह ने हाल में शहर के डीएलएफ फेज-तीन में रहने वाली एक महिला से उच्च लाभ का प्रलोभन देकर मोबाइल ऐप के जरिये निवेश कराकर करीब दो लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी।

​​​​​​​Gurugram Cheating 800 women luring them work from home cyber police arrested four people this is how the gang used to work | गुरुग्रामः घर से काम करने का प्रलोभन देकर 800 महिलाओं से धोखाधड़ी, साइबर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया, गिरोह ऐसे करता था काम

मोबाइल एप्लिकेशन के जरिये करीब एक हजार लोगों से धोखाधड़ी की गई है।

Highlightsगुरुग्राम के कन्हाई गांव निवासी राम कुमार रमण के तौर पर की गई है।धोखाधड़ी के मामले में ऑनलाइन मोबाइल ऐप के संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मोबाइल एप्लिकेशन के जरिये करीब एक हजार लोगों से धोखाधड़ी की गई है।

गुरुग्रामः हरियाणा के गुरुग्राम की साइबर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर मोबाइल के जरिये घर से काम करने का प्रलोभन देकर 800 महिलाओं से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया।

पुलिस ने बताया कि गिरोह ने हाल में शहर के डीएलएफ फेज-तीन में रहने वाली एक महिला से उच्च लाभ का प्रलोभन देकर मोबाइल ऐप के जरिये निवेश कराकर करीब दो लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली के तिलक नगर निवासी तुषार कोहली (24) और विनोद कुमार भसीन (35), दिल्ली के ही उत्तम नगर निवासी शैलेश कुमार (25) व गुरुग्राम के कन्हाई गांव निवासी राम कुमार रमण के तौर पर की गई है।

पुलिस के मुताबिक डीएलएफ फेज-तीन की रहने वाली पलक श्रीवास्तव ने दो लाख रुपये से अधिक की राशि की कथित धोखाधड़ी के मामले में ऑनलाइन मोबाइल ऐप के संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी एक सहेली ने पिछले साल सलाह दी कि वह उच्च मुनाफा के लिए ऐप ‘बीपी पीएलसी’ में निवेश करें।

श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने और उनकी मां ने करीब 2.30 लाख रुपये का निवेश किया और जब उन्हें निवेश योजना के फर्जी होने का पता चला तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन संचालक ने उनसे और निवेश करने को कहा। श्रीवास्तव ने अपनी शिकायत में दावा किया,‘‘ उक्त मोबाइल एप्लिकेशन के जरिये करीब एक हजार लोगों से धोखाधड़ी की गई है। ’’

साइबर अपराध (पूर्व) पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक जसवीर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गिरोह का भंडाफोड़ किया और चार लोगों को धर दबोचा। एसीपी, साइबर प्रियांशु दीवान ने कहा, ‘‘हम आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं और इस दौरान कई और मामलों के सुलझने की उम्मीद है।’’ 

Web Title: ​​​​​​​Gurugram Cheating 800 women luring them work from home cyber police arrested four people this is how the gang used to work

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे