सेल्फी के चक्कर में गईं 4 दोस्तों की जान, 18 से 20 साल की उम्र, जब ट्रेन काफी पास आ गई, नहीं हटे और टक्कर मारते गुजरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 15, 2022 20:38 IST2022-02-15T20:37:13+5:302022-02-15T20:38:52+5:30

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अनुसार, दुर्घटना बसई रेलवे स्टेशन से ठीक पहले शाम करीब 5 बजे हुई, जब दिल्ली के सराय रोहिल्ला से अजमेर जाने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस गुड़गांव रेलवे स्टेशन से बसई की ओर जा रही थी।

Gurugram 4 friends lost lives selfie 18 to 20 years old train came clos  did not move and passed by hitting | सेल्फी के चक्कर में गईं 4 दोस्तों की जान, 18 से 20 साल की उम्र, जब ट्रेन काफी पास आ गई, नहीं हटे और टक्कर मारते गुजरी

ट्रेन चालक से सूचना मिलते ही जीआरपी थाने की टीम मौके पर पहुंची और मृतकों शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।

Highlightsचारों युवकों ने ट्रेन के नजदीक आते ही पटरी पर सेल्फी लेना शुरू कर दिया।ट्रेन काफी पास आ गई, तब भी वे वहां से नहीं हटे और ट्रेन उन्हें टक्कर मारते हुए गुजर गई। अधिकारियों ने बताया कि चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

गुरुग्रामः दिल्ली के बाहरी इलाके गुड़गांव में मंगलवार को एक निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज (ओआरबी) के पास सेल्फी लेते समय ट्रेन की चपेट में आने से चार युवकों की मौत हो गई।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अनुसार, दुर्घटना बसई रेलवे स्टेशन से ठीक पहले शाम करीब 5 बजे हुई, जब दिल्ली के सराय रोहिल्ला से अजमेर जाने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस गुड़गांव रेलवे स्टेशन से बसई की ओर जा रही थी। जीआरपी ने कहा कि 18 से 20 साल की उम्र के चारों युवकों ने ट्रेन के नजदीक आते ही पटरी पर सेल्फी लेना शुरू कर दिया।

जब ट्रेन काफी पास आ गई, तब भी वे वहां से नहीं हटे और ट्रेन उन्हें टक्कर मारते हुए गुजर गई। अधिकारियों ने बताया कि चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रेन चालक से सूचना मिलते ही जीआरपी थाने की टीम मौके पर पहुंची और मृतकों शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। गुड़गांव के जीआरपी थाना प्रभारी पवन कुमार ने कहा, “अभी तक किसी की पहचान नहीं हुई है। हम कोशिश कर रहे हैं।”

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मंगलवार को एक वाहन के पलटकर नदी में गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। कोलारस थाना प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और उन्हें शिवपुरी जिले के वीरा गांव में एक पुल निर्माण स्थल पर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर कोलारस थाना क्षेत्र के गोरी टीला हीरापुर गांव के पास तड़के करीब दो बजे हुई।

सिंह ने कहा कि वैन चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया जिसके बाद वाहन पलटकर सिंध नदी में गिर गया। हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। अधिकारी ने बताया कि पीड़ित सोमचार रात को ट्रेन से झांसी (उत्तर प्रदेश) पहुंचे थे।

झांसी से वे बस से शिवपुरी जिले के पडोरा गांव पहुंचे और निर्माण स्थल पर जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। मृतकों की पहचान हामिद, मोहम्मद अब्दुल्ला, खाहुल अमीन और हकीम मुस्तफा के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Web Title: Gurugram 4 friends lost lives selfie 18 to 20 years old train came clos  did not move and passed by hitting

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे