भावनगर, 6 मार्च। गुजरात के भावनगर में बारातियों से भरे ट्रक के नाले में गिर जाने से करीब 26 लोगों के मारे जाने की खबर है। ये दर्दनाक हादसा बीती रात को हुआ जहां भावनगर जिले के पालीताना इलाके से बारातियों से भरा ट्रक बेकाबू होने पर गेंडिया नाले में जा गिरा। इस ट्रक में करीब 70 बाराती सवार थे।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। पुलिस के मुताबिक, एंबुलेंस की 5 टीमों की मदद से घायलों को भावनगर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मारे गए 26 लोगों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं।
नाले में गिरने के बाद ट्रक के चारों पहिए ऊपर हो गए और लोग उसके नीचे दब गए। प्रशासन ने स्थानिय लोगों की मदद से घायलों और मारे गए लोगों को नाले से निकाला। शुरूआती जांच में कहा जा रहा है कि हादसा ड्राइवर को झपकी लगने की वजह से हुआ।