Gopal Khemka Murder Case: जल्द करेंगे खुलासा, डीजीपी बोले-शामिल कोई भी अपराधी नहीं बचेगा, सोनपुर-हाजीपुर तक 100 से अधिक सीसीटीवी पड़ताल

By एस पी सिन्हा | Updated: July 7, 2025 18:06 IST2025-07-07T18:05:45+5:302025-07-07T18:06:48+5:30

Gopal Khemka murder case: डीजीपी ने बताया कि यह गिरफ्तारी जेल में छापेमारी के दौरान जो मोबाइल फोन जब्त हुए थे, उनसे मिले सबूतों के आधार पर की गई है। 

Gopal Khemka murder case Will reveal soon DGP said no criminal involved will be spared More than 100 CCTV investigations Sonpur to Hajipur | Gopal Khemka Murder Case: जल्द करेंगे खुलासा, डीजीपी बोले-शामिल कोई भी अपराधी नहीं बचेगा, सोनपुर-हाजीपुर तक 100 से अधिक सीसीटीवी पड़ताल

file photo

Highlightsपुलिस सारे पहलुओं पर गहन जांच कर रही है।हत्याकांड में शामिल कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा।एसओपी के तहत जेल में बंद कुख्यात अपराधियों से पूछताछ की गई थी।

पटनाः पटना पुलिस के लिए व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड का खुलासा करना चुनौती साबित हो रही है। गोपाल खेमका की हत्या मामले में पुलिस की जांच सोमवार को भी जारी रही। कई जिलों में एसटीएफ की टीम भी ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इस बीच डीजीपी विनय कुमार ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि गोपाल खेमका के हत्यारे जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने बताया कि संदेह के आधार पर पटना पुलिस लगभग 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हत्याकांड में शामिल कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा। पुलिस सारे पहलुओं पर गहन जांच कर रही है।

डीजीपी ने बताया कि यह गिरफ्तारी जेल में छापेमारी के दौरान जो मोबाइल फोन जब्त हुए थे, उनसे मिले सबूतों के आधार पर की गई है। जेल से कनेक्शन के सवाल पर विनय कुमार ने बताया कि एसओपी के तहत जेल में बंद अपराधियों से पुलिस पूछताछ करती है। इसी एसओपी के तहत जेल में बंद कुख्यात अपराधियों से पूछताछ की गई थी।

डीजीपी ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि जांच काफी आगे बढ़ी है और जल्द ही हम नतीजे तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम काफी कारगर ढंग से सभी पहलुओं पर अनुसंधान कर रही है। जल्द ही निर्णय तक पहुंच पाएंगे। रविवार को भी काफी देर तक अनुसंधान की समीक्षा की गई थी।

विनय कुमार ने कहा कि जांच में काफी प्रगति हुई है, लेकिन अभी यह साझा नहीं किया जा सकता है। जल्द ही इस कांड का खुलासा होगा और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। यह पूछे जाने पर कि गोपाल खेमका की सुरक्षा क्यों हटाई गई? इसपर डीजीपी ने बताया कि इस बात की भी जांच की जा रही है।

क्या उन्होंने सुरक्षा हटाने का अनुरोध किया था? मुख्यालय स्तर पर क्या पत्राचार हुई? सभी बिंदुओं पर जांच हो रही है। जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई होगी। विनय कुमार ने कहा कि मैं मानता हूं कि पुलिस लेट पहुंची लेकिन पुलिस को जानकारी देर से मिली थी। अस्पताल में पुलिस तुरंत पहुंच गई थी। पहली प्राथमिकता यह थी कि उनका इलाज कराया जाए।

उन्होंने बताया कि गोपाल खेमका के शवयात्रा में शामिल एक युवक संदिग्ध नजर आया। पुलिस ने तुरंत युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने संदिग्ध युवक की पहचान रोशन कुमार के रूप में की है। रोशन पटना के ही पुनपुन का निवासी है। पुलिस रोशन से पूछताछ कर रही है। इस मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

इस बीच गोपाल खेमका हत्याकांड में नए खुलासे सामने आए हैं। सूत्रों के अनुसार, वारदात से पहले तीन अपराधी दलदली इलाके में जुटे, जहां चाय पी गई। इसके बाद शूटर खेमका के आवास पहुंचा, जबकि लाइनर बांकीपुर क्लब गया। सूत्रों के मुताबिक, गोपाल खेमका की हत्या की साजिश 10 दिन पहले ही रच ली गई थी।

हालांकि एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की वजह से तय समय पर वारदात को अंजाम नहीं दिया जा सका। इसके बाद अपराधियों ने योजना बदलकर शुक्रवार को खेमका को उनके आवास के बाहर ही मारने का प्लान बनाया। पुलिस जांच में पता चला है कि गोपाल खेमका की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी। इसके बाद तय हुआ कि खेमका को उनके घर के बाहर ही निशाना बनाया जाएगा।

शुक्रवार रात जब खेमका बांकीपुर क्लब से निकले तो लाइनरों ने शूटर को अलर्ट कर दिया। खेमका जैसे ही अपनी कार से अपने आवास के पास पहुंचे शूटर ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। पुलिस ने बांकीपुर क्लब के साथ ही पटना शहर से लेकर सोनपुर और हाजीपुर तक करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे को खंगाल चुकी है।

Web Title: Gopal Khemka murder case Will reveal soon DGP said no criminal involved will be spared More than 100 CCTV investigations Sonpur to Hajipur

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे