यूपी में दबंगई, डायल-100 टीम पर 6 बदमाशों ने किया हमला, तीन पुलिसकर्मी जख्मी

By भाषा | Updated: October 2, 2019 13:18 IST2019-10-02T13:18:08+5:302019-10-02T13:18:08+5:30

पुलिस के मुताबिक पीआरबी प्रभारी योगेंद्र तिवारी की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में आरोपी दिनेश, अयोध्या और संजय को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Goons Attacked On UP dial 100 team, 3 police injured | यूपी में दबंगई, डायल-100 टीम पर 6 बदमाशों ने किया हमला, तीन पुलिसकर्मी जख्मी

यूपी में दबंगई, डायल-100 टीम पर 6 बदमाशों ने किया हमला, तीन पुलिसकर्मी जख्मी

Highlightsघायल पुलिसकर्मियों का इलाज कराया जा रहा है। बीच बचाव करने पर छह दबंगों ने टीम पर ही हमला कर दिया।

बलरामपुर जिले के महाराजगंज तराई क्षेत्र में मारपीट की सूचना पर पहुंची डायल-100 पुलिस टीम पर दबंगों ने हमला कर तीन पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को जानकारी दी कि मंगलवार को महाराजगंज तराई के लोवकहवा गांव में मारपीट की सूचना मिलने पर डायल-100 सेवा की पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी।

बीच बचाव करने पर छह दबंगों ने टीम पर ही हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि इस हमले में पीआरबी प्रभारी योगेंद्र प्रताप तिवारी, कान्स्टेबल दीप नारायण और एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया।

हमले की सूचना मिलने पर महाराजगंज तराई थाने की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर तीनों पुलिसकर्मियों की जान बचाई। अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि पीआरबी प्रभारी योगेंद्र तिवारी की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बुधवार को आरोपी दिनेश, अयोध्या और संजय को गिरफ्तार कर लिया। घायल पुलिसकर्मियों का इलाज कराया जा रहा है। 

Web Title: Goons Attacked On UP dial 100 team, 3 police injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे