Gonda Murder: फोन कर घर से बाहर बुलाया और चाकू से हमलाकर हत्या?, मेडिकल कॉलेज के पीछे शव बरामद, बॉडी पर कई निशान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 25, 2024 11:41 IST2024-10-25T11:40:26+5:302024-10-25T11:41:08+5:30

Gonda Murder: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक की पहचान परेड सरकार के निवासी विजय पांडेय (22) के रूप में हुई।

Gonda Murder Called out house phone call killed attacking with a knife Dead body found behind medical college many marks body up police | Gonda Murder: फोन कर घर से बाहर बुलाया और चाकू से हमलाकर हत्या?, मेडिकल कॉलेज के पीछे शव बरामद, बॉडी पर कई निशान

सांकेतिक फोटो

Highlightsप्रथम दृष्टया शव पर चाकू से प्रहार किए जाने के निशान मिले हैं।कॉल आने के बाद वह घर से निकल गया और इसके बाद वापस नहीं लौटा। पांच टीम गठित की गई है और मामले में जल्द ही खुलासा होगा।

Gonda Murder: गोंडा जिला मुख्यालय के कोतवाली नगर इलाके में शुक्रवार तड़के एक युवक की चाकू से हमलाकर हत्या कर दी गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जायसवाल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के पीछे आज सुबह एक युवक का शव होने की सूचना मिली जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने तत्काल क्षेत्रीय इकाई के साथ मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक की पहचान परेड सरकार के निवासी विजय पांडेय (22) के रूप में हुई।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया शव पर चाकू से प्रहार किए जाने के निशान मिले हैं। उन्होंने बताया कि परिजनों के मुताबिक, आज तड़के करीब तीन बजे विजय के मोबाइल फोन पर किसी की कॉल आने के बाद वह घर से निकल गया और इसके बाद वापस नहीं लौटा। जायसवाल ने बताया कि मामले की जांच के लिए पांच टीम गठित की गई है और मामले में जल्द ही खुलासा होगा।

Web Title: Gonda Murder Called out house phone call killed attacking with a knife Dead body found behind medical college many marks body up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे