लाल किला परिसर से 1 करोड़ रुपये मूल्य का कलश चोरी हापुड़ से बरामद, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा, 760 ग्राम सोने से निर्मित कलश में हीरे, माणिक और पन्ना सहित 150 ग्राम बहुमूल्य रत्न

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 8, 2025 13:12 IST2025-09-08T10:06:04+5:302025-09-08T13:12:22+5:30

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, सिविल लाइंस निवासी और व्यवसायी शिकायतकर्ता सुधीर जैन प्रतिदिन इस कलश को धार्मिक अनुष्ठान के लिए लाते थे।

Golden Kalash Worth Rs 1 Crore Stolen Red Fort recovered Hapur urn 760 grams gold contained 150 grams precious gems diamonds, rubies and emeralds | लाल किला परिसर से 1 करोड़ रुपये मूल्य का कलश चोरी हापुड़ से बरामद, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा, 760 ग्राम सोने से निर्मित कलश में हीरे, माणिक और पन्ना सहित 150 ग्राम बहुमूल्य रत्न

file photo

Highlightsकलश तीन सितंबर को अनुष्ठान के दौरान चोरी हो गया था।माणिक और पन्ना सहित करीब 150 ग्राम बहुमूल्य रत्न जड़े हुए थे।क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी से कई राज निकाले।

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी के लाल किला परिसर में आयोजित किये जा रहे एक जैन धार्मिक अनुष्ठान से करीब एक करोड़ रुपये मूल्य का एक कलश चोरी हो गया था। अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के हापुड़ से चोर को अरेस्ट किया गया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी से कई राज निकाले। इसने कहा कि एक नहीं 3 कलश चोरी किए थे। एक बरामद हो गई और 2 के लिए पूछताछ जारी है। अधिकारी ने बताया कि 760 ग्राम सोने से निर्मित इस कलश में हीरे, माणिक और पन्ना सहित करीब 150 ग्राम बहुमूल्य रत्न जड़े हुए थे। उन्होंने बताया कि यह कलश तीन सितंबर को अनुष्ठान के दौरान चोरी हो गया था।

पुलिस ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके पास से सोने का कलश बरामद किया है, जो यहां लालकिले के पास आयोजित एक धार्मिक समारोह के दौरान चोरी हो गया था। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। लालकिले के निकट 15 अगस्त पार्क में तीन सितंबर को एक जैन धार्मिक समारोह से 760 ग्राम सोने और 150 ग्राम हीरे, माणिक और पन्ने से जड़ा लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य का यह ‘कलश’ चोरी हो गया था। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच उत्तरी जिला पुलिस और अपराध शाखा की एक टीम संयुक्त रूप से कर रही है।

पुलिस ने बताया कि सुराग के आधार पर एक टीम हापुड़ भेजी गई और आरोपी भूषण वर्मा को पकड़कर हिरासत में ले लिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘उसकी निशानदेही पर चोरी हुआ कलश भी बरामद कर लिया गया।’’ उन्होंने बताया कि आरोपी को पूछताछ के लिए दिल्ली लाया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि वर्मा की पृष्ठभूमि, उसके साथियों और चोरी के पीछे के मकसद की जांच की जा रही है। इस मामले में शिकायत सिविल लाइंस निवासी व्यवसायी सुधीर जैन ने दर्ज कराई थी। जिस कार्यक्रम से कलश चोरी हुआ, वह 28 अगस्त को शुरू हुआ था और नौ सितंबर को समाप्त होगा। जैन ने पुलिस को बताया कि वह अनुष्ठान के लिए हर दिन ‘कलश’ अपने साथ लाते थे।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने कलश उस समय चुराया जब लोग लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के स्वागत में व्यस्त थे। पुलिस ने पहले बताया था कि संदिग्ध कई दिनों से कार्यक्रम स्थल पर लगातार आ रहा था और टोह ले रहा था। पुलिस ने बताया था कि उसने पारंपरिक कपड़े पहने और आयोजकों के साथ घुल मिलकर मंच पर बैठ गया, जहां ‘कलश’ रखा गया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, सिविल लाइंस निवासी और व्यवसायी शिकायतकर्ता सुधीर जैन प्रतिदिन इस कलश को धार्मिक अनुष्ठान के लिए लाते थे। उन्होंने बताया कि स्वागत के दौरान भीड़भाड़ और अफरा-तफरी में यह कलश मंच से गायब हो गया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियां कैद हुई थी।

पुलिस ने बताया कि उसकी पहचान कर थी। यह धार्मिक अनुष्ठान लाल किला परिसर स्थित 15 अगस्त पार्क में नौ सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध की गतिविधियों का पता लगाया और उसके ठिकाने के बारे में महत्वपूर्ण सुराग हासिल किए। चोरी तीन सितंबर को एक प्रार्थना समारोह के दौरान हुई जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए थे।

श्रद्धालुओं के साथ घुलने-मिलने के लिए पारंपरिक धोती-कुर्ता पहने संदिग्ध ने कथित तौर पर बिड़ला के कार्यक्रम में पहुंचने पर मची आपाधापी का फायदा उठाया और बर्तन लेकर भाग गया। यह कलश 760 ग्राम सोने तथा 150 ग्राम हीरे, माणिक और पन्ने से जड़ा है और जैन समुदाय के लिए महत्वपूर्ण धार्मिक महत्व रखता है। यह समारोह 28 अगस्त को शुरू हुआ और नौ सितम्बर को समाप्त होगा।

Web Title: Golden Kalash Worth Rs 1 Crore Stolen Red Fort recovered Hapur urn 760 grams gold contained 150 grams precious gems diamonds, rubies and emeralds

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे