SHOCKING: तेजाब पीकर आत्महत्या की कोशिश, यौन उत्पीड़न से परेशान थी लड़की...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 2, 2025 13:46 IST2025-07-02T13:46:27+5:302025-07-02T13:46:35+5:30
Girl Commit Suicide by Drinking Acid: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक लड़की ने यौन उत्पीड़न के बाद तेजाब पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की।

SHOCKING: तेजाब पीकर आत्महत्या की कोशिश, यौन उत्पीड़न से परेशान थी लड़की...
Girl Commit Suicide by Drinking Acid: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक लड़की ने यौन उत्पीड़न के बाद तेजाब पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लड़की जिस व्यक्ति के साथ रिश्ते में थी उसने कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया था। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी मोहम्मद रेहान ने कथित तौर पर शादी के बहाने लड़की का यौन उत्पीड़न किया और आपत्तिजनक तस्वीरों के जरिए उसे ब्लैकमेल किया। उन्होंने कहा कि घटना के बारे में 18 जून को उस वक्त पता चला, जब स्पाइनल इंजरी अस्पताल से एमएलसी (मेडिको-लीगल केस) रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट में कहा गया था कि एक लड़की को तेजाब पीने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल ने कहा कि पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची, लेकिन उस समय लड़की को बयान दर्ज करने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया। स्थानीय अपराध दल को तैनात किया गया और घटनास्थल की जांच की गई। डीसीपी ने कहा, ‘‘लड़की के घर से तेजाब की एक बोतल बरामद की गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लड़की रेहान नाम के एक व्यक्ति के साथ रिश्ते में थी।’’ उन्होंने बताया कि लड़की ने जब तेजाब पिया, तब वह घर पर अकेली थी। शाम करीब चार बजकर 45 मिनट पर एक पड़ोसी ने उसे दर्द से बेहाल देखा और उसे अस्पताल पहुंचाया।
#BreakingNow: दिल्ली में 'लव फसाद' का हैरान करने वाला केस.. 7 साल तक हिंदू लड़की से प्यार के नाम पर धोखा
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) July 2, 2025
👉7 साल से ब्लैकमेल और रेप करने का आरोप
👉धोखा खाने के बाद हिंदू लड़की ने पिया तेजाब@SPBhattacharya@Mohitomvashisht#Delhi#DelhiNews#Crimepic.twitter.com/yIywKIvdC2
उन्होंने कहा कि 20 जून को उसकी हालत की गंभीरता को देखते हुए उसे आगे के इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। गोयल ने बताया, ‘‘इसके बाद पीड़ित की मां ने वसंत कुंज थाने में शिकायत दर्ज कराई और रेहान पर शादी के बहाने उसकी बेटी का यौन उत्पीड़न करने तथा आपत्तिजनक तस्वीरों के जरिए उसे ‘ब्लैकमेल’ करने का आरोप लगाया।’’ उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने अपनी बेटी का मोबाइल फोन भी सौंप दिया, जिसमें कथित तौर पर आरोपों का समर्थन करने वाली आवाज की रिकॉर्डिंग है। पुलिस के अनुसार, वसंत विहार के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) को सूचित किया गया था और एक तहसीलदार को अस्पताल में पीड़िता का बयान दर्ज करने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया। हालांकि, लड़की बयान दर्ज कराने की स्थिति में नहीं थी। पुलिस ने कहा कि शिकायत के आधार पर लड़की के मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच की सिफारिश करते हुए एक प्रारंभिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है। पुलिस ने कहा कि मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच में शिकायत के अनुरूप आवाज की रिकॉर्डिंग की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। इसके बाद, 25 जून को वसंत कुंज (दक्षिण) थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 69 और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा छह के तहत मामला दर्ज किया गया। डीसीपी ने बताया कि रंगपुरी पहाड़ी के शंकर कैंप निवासी रेहान को गिरफ्तार किया गया है। उसने 12 वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और पहले हवाई अड्डे पर लोडर के रूप में काम करता था। फिलहाल वह बेरोजगार है और उसके पिता मजदूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।