UP: चलती गाड़ी के छत पर चढ़कर युवकों को डांस करना पड़ गया भारी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया यह एक्शन

By आजाद खान | Updated: April 3, 2022 10:05 IST2022-04-03T10:01:50+5:302022-04-03T10:05:45+5:30

पुलिस ने गाड़ी के नंबर प्लेट के माध्यम से आरोपियों की पहचान कर फाइन भी वसूल है।

ghazibad youth dance on running car on National Highway 9 video went viral up police took action | UP: चलती गाड़ी के छत पर चढ़कर युवकों को डांस करना पड़ गया भारी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया यह एक्शन

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

Highlightsनेशनल हाईवे-9 पर कुछ युवके के गाड़ी पर डांस का मामला सामने आया है।वहां से गुजर रहे एक शख्स ने घटना का वीडियो बनाया है।वीडियो के वायरल होने बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।

गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कुछ युवकों द्वारा गाड़ी पर चढ़कर डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस की आंख खुली और मामले में कार्रवाई हुई थी। बताया जा रहा है युवक गाड़ी की छत पर सवार होकर गाने गाते और डांस करते हुए दिखाई दिए हैं। इस पूरी घटना को वहां से गुजर रहे एक शख्स ने रिकॉर्ड कर लिया था जिसे वह सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और मामला सामने आने के बाद इस पर कार्रवाई हुई है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, यह घटना गाजियाबाद के लाल कुआं इलाके के पास में मौजूद नेशनल हाईवे-9 (National Highway-9) का है। बताया जा रहा है कि एक कार में पांच से छह युवक सवार थे जिन पर बीच हाईवे पर कार रोक कर उसके छत पर डांस करने का आरोप लगा है। युवकों के इस हरकत को वहां से गुजर रहे एक शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था जिसे वह सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद युवकों पर कार्रवाई हुई है। 

वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे युवक बहुत ही व्यस्त रहने वाले हाईवे पर मस्ती में डांस कर रहे हैं और उनके पास से तेजी से गाड़ियां गुजर रही है। उनका वीडियो बनता देख युवक गाड़ी से उतर कर गाड़ी चलाना शुरू कर देते हैं। हालांकि गाड़ी के नंबर प्लेट से आरोपियों की पहचान हुई है। 

ट्रैफिक पुलिस ने काटा 20 हजार रुपए का चालान

वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान गाड़ी के नंबर प्लेट से की है। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर थाना लाया गया था। बताया जा रहा है कि आरोपी द्वारा माफी मांगने और उनके उठक बैठक करने पर ही उन्हें रिहा किया गया है। आरोपियों ने पुलिस के सामने यह भी कहा कि वे दोबारा ऐसी कोई हरकत फिर नहीं करेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने 20 हजार रुपए का चालान भी काटा था। 

Web Title: ghazibad youth dance on running car on National Highway 9 video went viral up police took action

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे