Gaya Bihar: 10628900 रुपये बरामद, हवाला कारोबारी राजस्थान के सुनील शर्मा के घर पर छापेमारी?, अरेस्ट, किराए के मकान में कर रहा था...
By एस पी सिन्हा | Updated: February 21, 2025 19:18 IST2025-02-21T19:17:50+5:302025-02-21T19:18:40+5:30
Gaya Bihar: राजस्थान के सुनील शर्मा के पास से बरामद की गई, जो यहां किराए के मकान में रहकर हवाला का अवैध कारोबार चला रहा था।

सांकेतिक फोटो
Gaya Bihar:बिहार के गया में कोतवाली क्षेत्र के पिपरपाती मोहल्ले में पुलिस ने हवाला कारोबारी के यहां छापेमारी कर एक करोड़ से ज्यादा की नकद राशि बरामद की है। हाल यह रहा कि बड़े पैमाने पर नकदी देखने के बाद पुलिस को कैश गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी। पुलिस ने हवाला कारोबारी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और हवाला कारोबारी सुनील शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने 1 करोड़ 6 लाख 28 हजार 900 रुपये बरामद किए।
यह रकम राजस्थान के सुनील शर्मा के पास से बरामद की गई, जो यहां किराए के मकान में रहकर हवाला का अवैध कारोबार चला रहा था। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि पुलिस को जब इस हवाला नेटवर्क की सूचना मिली तो तत्काल एक टीम गठित कर कार्रवाई की गई।
इस छापेमारी के दौरान पुलिस को नोटों के कई बंडल मिले, जिन्हें गिनने के लिए नोट काउंटिंग मशीन मंगानी पड़ी। भारी मात्रा में रकम देखकर पुलिस भी चौंक गई। गिरफ्तार आरोपी सुनील शर्मा से पूछताछ की जा रही है, ताकि इस अवैध लेन-देन से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके।
इधर, पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि हवाला के जरिए यह पैसा बिहार से दूसरे राज्यों तक भेजा जा रहा था। ऐसे में हवाला के इस गोरखधंधे में कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह पैसा किस उद्देश्य से लाया गया था और इसका इस्तेमाल कहां किया जाना था।