कुख्यात गैंगस्टर रंजोत सिंह गिरफ्तार, पंजाब पुलिस ने धर दबोचा, कब्जे से 2 पिस्टल बरामद

By रुस्तम राणा | Updated: October 8, 2022 14:51 IST2022-10-08T14:49:19+5:302022-10-08T14:51:29+5:30

बटाला के एसएसपी सतींदर सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि गैंगस्टर रंजोत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ 6 मामले दर्ज हैं। 

Gangster Ranjot Singh has been arrested by punjab police | कुख्यात गैंगस्टर रंजोत सिंह गिरफ्तार, पंजाब पुलिस ने धर दबोचा, कब्जे से 2 पिस्टल बरामद

कुख्यात गैंगस्टर रंजोत सिंह गिरफ्तार, पंजाब पुलिस ने धर दबोचा, कब्जे से 2 पिस्टल बरामद

Highlightsबटाला एसएसपी के मुताबिक गैंगस्टर के कब्जे से 2 पिस्टल बरामद हुईपीछा कर रही पुलिस पर गैंगस्टर ने की  25-30 राउंड फायरिंग

गुरदासपुर: पंजाब पुलिस ने शनिवार को गुरदासपुर जिले के बटाला के पास कुख्यात गैंगस्टर रंजोत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि गिरफ्तारी से पहले गैंगस्टर और पुलिसवालों के बीच गोलीबारी भी हुई जिसमें गैंगस्टर घायल हो गया। बटाला के एसएसपी सतींदर सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि गैंगस्टर रंजोत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ 6 मामले दर्ज हैं। 

गैंगस्टर के कब्जे से 2 पिस्टल बरामद

पुलिस अधिकारी ने कहा, पुलिस ने सुबह उसके घर पर छापा मारा लेकिन वह वहां से फरार हो गया। पुलिस ने जब उसका पीछा किया लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में वह घायल हो गया। बटाला एसएसपी के मुताबिक गैंगस्टर के कब्जे से 2 पिस्टल बरामद हुई हैं। 

पीछा कर रही पुलिस पर गैंगस्टर ने की  25-30 राउंड फायरिंग

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, रंजोत सिंह ने पीछा कर रही पुलिस पर 25-30 राउंड फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी करीब 30-40 राउंड फायरिंग की। गनीमत रही की इसमें कोई पुलिस कर्मी घायल नहीं हुआ। आगे की जांच की जा रही है।   

Web Title: Gangster Ranjot Singh has been arrested by punjab police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे