आयुर्वेद से कैंसर के इलाज के नाम पर 15 लाख की ठगी, 2 के खिलाफ मामला दर्ज

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 26, 2023 02:14 PM2023-03-26T14:14:47+5:302023-03-26T14:19:07+5:30

महाराष्ट्र के उपनगरीय क्षेत्र ठाणे में फर्जी आयुर्वेद सेंटर चलाने वाले ठगों ने एक रेलवे कर्मचारी को फंसाकर उसकी मेहनत की कमाई का 15 लाख रुपया डकार गये। रेलवे कर्मचारी की पत्नी को कैंसर था और ठग दावा कर रहे थे कि वो उसे भला-चंगा कर देंगे।

Fraud of 15 lakhs in the name of cancer treatment with Ayurveda in Thane, Maharashtra | आयुर्वेद से कैंसर के इलाज के नाम पर 15 लाख की ठगी, 2 के खिलाफ मामला दर्ज

फाइल फोटो

Highlightsआयुर्वेद के नाम पर इलाज का झांसा देकर ठगों ने एक व्यक्ति से झटक लिये 15 लाख रुपये महाराष्ट्र के उपनगरीय क्षेत्र ठाणे में आयुर्वेद के नाम पर ठगों ने रेलवे कर्मचारी से लगाया चूना रेलवे कर्मचारी की पत्नी को कैंसर है, ठगों ने आयुर्वेद के जरिये केंसर को ठीक करने का दावा किया था

ठाणे: आयुर्वेद के नाम पर इलाज का झांसा देकर ठगों ने एक व्यक्ति से 15 लाख रुपये हड़प लिये हैं। महाराष्ट्र के उपनगरीय क्षेत्र ठाणे में एक रेलवे कर्मचारी ठगों के गिरोह में फंसकर अपनी मेहनत की कमाई का 15 लाख रुपये केवल इस कारण से गंवा बैठा क्योंकि उसे उम्मीद थी कि आयुर्वेद सेंटर चलाने वाले उसकी पत्नी को भला-चंगा कर देंगे।

लेकिन ऐसा नहीं हुआ, ठगों ने रेलवे कर्मचारी को आयुर्वेद की महत्ता का झांसा दिया और उनके प्रभाव में वो अपनी कैंसर पीड़ित पत्नी का इलाज कराने के लिए तैयार हो गया। उसके बाद ठगों ने दवा और अन्य नाम पर किश्तों में 15 लाख रुपये झटक लिये। लाचार रेलवे कर्मचारी इस आस में ठगों को इलाज के नाम पर पैसे देता रहा कि पत्नी के लिए 15 लाख रुपये कुछ नहीं हैं, लेकिन ठगों के धोखेजाल की माया कब चलती। जब उनकी पत्नी को आराम नहीं हुआ तो उसने ठगों से अपने पैसे मांगे तो वो उसे पैसा वापस करने की जगह धमकी देने लगे।

अंत में थकहार कर रेलवे कर्मचारी उस आयुर्वेद उपचार केंद्र के खिलाफ ठाणे पुलिस की शरण में पहुंचा, जहां पुलिस ने उसकी पूरी बात सुनने के बाद ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की।

इस संबंध में ठाणे के एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि यह घटना नौपाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में हुई है। जहां पर रेलवे पेंटर को आयुर्वेद केंद्र ने कैंसर से पीड़ित पत्नी के इलाज का भरोसा देकर 15.22 लाख रुपये ठग लिये।

अधिकारी ने बताया, "रेलवे पेंटर ने आरोप लगाया है कि उसने आयुर्वेद के नाम पर ठगी करने वालों से पिछले साल फरवरी में पत्नी का इलाज कराना शुरू किया था लेकिन कई महीनों के बाद भी पत्नी की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। इसके अलावा जब पेंटर ने आयुर्वेद केंद्र के ठगों से पत्नी के इलाज के संबंध में बात करनी शुरू की और जानना चाहा कि इलाज से कोई फायदा क्यों नहीं हो रहा है तो ठग उसे टालने लगे।"

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि जब रेलवे पेंटर ने उनसे इलाज में खर्च हुए पैसे वापस मांगे तो उन्होंने धमकी देनी शुरू कर दी। जिसके बाद उसने शनिवार को आयुर्वेद केंद्र के दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य अपराधों के लिए मामला दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार अभी मामले में जांच चल रही है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Web Title: Fraud of 15 lakhs in the name of cancer treatment with Ayurveda in Thane, Maharashtra

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे