Telangana Ki Taja Khabar: एससीसीएल खदान में विस्फोट, चार श्रमिकों की मौत, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल

By भाषा | Updated: June 2, 2020 14:59 IST2020-06-02T14:59:56+5:302020-06-02T14:59:56+5:30

तेलंगाना में जोरदार विस्फोट में 4 मजदूरों की जान चली गई। तीन कामगार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Four Workers Killed in Explosion at SCCL Mine in Telangana | Telangana Ki Taja Khabar: एससीसीएल खदान में विस्फोट, चार श्रमिकों की मौत, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल

अधिकारी ने कहा कि खदान सुरक्षा महानिदेशक इस घटना की जांच करेंगे। (file photo)

Highlightsनिजी ठेकेदार द्वारा रखे गए श्रमिकों का एक समूह खदान के बड़े पत्थरों को तोड़ने के लिए विस्फोटक लगा रहा था।तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

हैदराबादः पेद्दापल्ली जिले में राज्य सरकार की सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) की एक ओपन कास्ट कोयला खदान में मंगलवार को विस्फोट हो गया, जिसमें चार श्रमिकों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक निजी ठेकेदार द्वारा रखे गए श्रमिकों का एक समूह खदान के बड़े पत्थरों को तोड़ने के लिए विस्फोटक लगा रहा था, तभी यह विस्फोट हुआ जिसमें मौके पर ही चार श्रमिकों की मौत हो गई। तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, "घटना में चार श्रमिकों की मौत हो गई है और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।" इस बीच, एससीसीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि खदान सुरक्षा महानिदेशक इस घटना की जांच करेंगे, जबकि पीएसयू के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

बलरामपुर में बिजली गिरने से दो किशोरों की मौत

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बिजली गिरने से दो लड़कों की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति घायल हो गया। बलरामपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत करासी गांव में सोमवार शाम बिजली गिरने से सूरज कुमार (15) और श्रवण कुमार (15) की मौके पर ही मौत हो गई तथा इस घटना में श्रवण के पिता निरंजन पैकरा (35) झुलस गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम सूरज, श्रवण और निरंजन बगीचे में लीची फल एकत्र कर रहे थे तभी अचानक तेज बारिश होने लगी। इस दौरान बगीचे में बिजली गिरने से वहां मौजूद सूरज और श्रवण की मौत हो गई तथा निरंजन घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं निरंजन को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में दाखिल कराया गया है।

Web Title: Four Workers Killed in Explosion at SCCL Mine in Telangana

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे