नीमच जेल से फरार कैदियों के मामले में चार प्रहरियों पर गिरी गाज, लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित

By मुकेश मिश्रा | Updated: June 23, 2019 13:42 IST2019-06-23T13:42:36+5:302019-06-23T13:42:36+5:30

सर्कल जेल अधीक्षक आर आर डांगी ने चार जेल प्रहरियों विजेंद्र धाकड़, ईश्वर, संचित शर्मा और बालमुकुंद लवाना को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर किया है।

Four prisoners absconding from prison in Nimach jail, 4 guard suspended for charges of negligence | नीमच जेल से फरार कैदियों के मामले में चार प्रहरियों पर गिरी गाज, लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित

नीमच जेल से फरार कैदियों के मामले में चार प्रहरियों पर गिरी गाज, लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित

Highlightsजेल से चार कैदी फरार हुए हैं उनमें दो एनडीपीएस, एक हत्या और एक रेप का आरोपी है।कैदियों के फरार होने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

नीमच (मध्य प्रदेश): कनावटी जेल से रविवार रात फरार हुए चारों कैदियों के प्रकरण में प्रारम्भिक जांच में 4 जेल प्रहरियों को निलंबित कर दिया है। सर्कल जेल अधीक्षक आर आर डांगी ने चार जेल प्रहरियों विजेंद्र धाकड़, ईश्वर, संचित शर्मा और बालमुकुंद लवाना को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर किया है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक सुबह तड़के जिला जेल से चार कैदी फरार हुए हैं उनमें दो एनडीपीएस, एक हत्या और एक रेप का आरोपी है। आरोपियों में दो मध्य प्रदेश और दो राजस्थान के हैं। वहीं राजस्थान की झालावाड़ जेल से भी कैदी फरार हुए हैं। कैदियों के फरार होने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
 
जानकारी के मुताबिक, नीमच जिला जेल से सुबह तड़के 4 से 4:30 बजे के बीच जेल के बैरक क्रमांक 11 से चार कैदी सरिया काटकर फरार हुए हैं। बताया जाता है कि जेल की चारदीवारी के बाहर से किसी ने रस्सी के माध्यम से फरार कराया है। फरार कैदियों में से दो मध्य प्रदेश और दो राजस्थान के हैं। 

वहीं, खास बात यह है कि राजस्थान की झालावाड़ जेल से भी कैदियों के फरार होने की सूचना है, इसका कोई लिंक हो सकता है। फिलहाल पुलिस कैदियों को खोजबीन में जुटी हुई है। 

फरार कैदियों के नाम

1- नार सिंह, पिता बंसीलाल बंजारा, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम गणेशपुरा, थाना भिंडर, जिला उदयपुर- एनडीपीएस में 10 साल की सजा।

2- दुबे लाल, पिता दशरथ धुर्वे, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम गोगरी, थाना नौगांव, जिला मंडला- 376 में 10 वर्ष की सजा।

3- पंकज, पिता रामनारायण मोंगिया, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम नल वाई, थाना बड़ी सादड़ी, जिला चित्तौड़- एनडीपीएस में बंद।

4- लेख राम, पिता रमेश बावरी, उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम चंदवासा, थाना मल्हारगढ़ जिला मंदसौर।

Web Title: Four prisoners absconding from prison in Nimach jail, 4 guard suspended for charges of negligence

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे