Salil Ankola mother found dead: घरेलू सहायिका फ्लैट पर आई और दरवाजा नहीं खुला?, सलिल अंकोला की मां का गला किसने काटा!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 5, 2024 14:30 IST2024-10-05T14:29:02+5:302024-10-05T14:30:26+5:30

Salil Ankola mother found dead: सलिल अंकोला ने 1989 से 1997 के बीच एक टेस्ट मैच और 20 एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेले हैं।

Former cricketer and actor Salil Ankola's mother Mala Ashok Ankola 77 years found dead in Pune door did not open Who slit throat mother police investigation underway | Salil Ankola mother found dead: घरेलू सहायिका फ्लैट पर आई और दरवाजा नहीं खुला?, सलिल अंकोला की मां का गला किसने काटा!

file photo

HighlightsSalil Ankola mother found dead: किसी मानसिक समस्या से ग्रस्त थीं।Salil Ankola mother found dead: महिला मृत मिलीं और उनका गला कटा हुआ था।Salil Ankola mother found dead: हम सभी कोणों से मामले की जांच कर रहे हैं।

Salil Ankola mother found dead: पूर्व क्रिकेटर सलिल अंकोला की मां शुक्रवार को अपने पुणे स्थित फ्लैट में मृत मिलीं और उनका गला कटा हुआ था। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया चोट खुद पहुंचाई गई लगती है। अधिकारी ने कहा कि माला अशोक अंकोला (77) का शव दोपहर के वक्त डेक्कन जिमखाना में प्रभात रोड पर स्थित उनके फ्लैट में मिला। उन्होंने कहा, ‘‘जब उनकी घरेलू सहायिका फ्लैट पर आई और दरवाजा नहीं खुला, तो उसने रिश्तेदारों को सूचना दी और घटना की जानकारी हुई।’’ पुलिस उपायुक्त (जोन-1) संदीप सिंह गिल ने कहा, ‘‘जब दरवाजा खोला गया, तो महिला मृत मिलीं और उनका गला कटा हुआ था। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि चोट खुद से पहुंचाई गई।

हालांकि, हम सभी कोणों से मामले की जांच कर रहे हैं।’’ गिल ने बताया कि वह किसी मानसिक समस्या से ग्रस्त थीं। सलिल अंकोला ने 1989 से 1997 के बीच एक टेस्ट मैच और 20 एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेले हैं। मध्यम तेज गेंदबाज अंकोला ने बाद में फिल्मों और धारावाहिकों में भी काम किया।

Web Title: Former cricketer and actor Salil Ankola's mother Mala Ashok Ankola 77 years found dead in Pune door did not open Who slit throat mother police investigation underway

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे