पांच सितारा होटल में दो करोड़ के आभूषण चोरी, आरोपी जयेस रावजी सेजपाल स्टार होटल में ऐसे करता था हाथ साफ, उदयपुर के बाद जयपुर में किया कांड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 2, 2021 06:38 PM2021-12-02T18:38:21+5:302021-12-02T18:39:18+5:30

पुलिस के एक दल ने आरोपी जयेस रावजी सेजपाल (50) को सूरत गुजरात के सूरत में एक हॉटल के बाहर से गिरफ्तार किया और चोरी का समस्त माल (डायमंड/गोल्ड ज्वैलरी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये) बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

five star hotel Jewelery worth two crores stolen accused Jayes Raoji Sejpal Udaipur scandal in Jaipur | पांच सितारा होटल में दो करोड़ के आभूषण चोरी, आरोपी जयेस रावजी सेजपाल स्टार होटल में ऐसे करता था हाथ साफ, उदयपुर के बाद जयपुर में किया कांड

दल ने आरोपी जयेस रावजी सेजपाल को गुजरात स्थित एक हॉटल के बाहर से गिरफ्तार किया।

Highlightsजयपुर के पुलिस आयुक्त आनन्द श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को बताया कि पीड़ित राहुल बांठिया की।कमरे के लॉकर को चैक किया तो लॉकर में से दो करोड़ रुपये की ज्वेलरी गायब थी।हॉटल क्लार्क आमेर आने-जाने वाले रास्तों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया।

जयपुरः जयपुर के जवाहर सर्किल थानाक्षेत्र के एक पांच सितारा होटल से दो करोड़ के आभूषण चोरी मामले में राजस्थान पुलिस के एक दल ने बुधवार को आरोपी जयेस रावजी सेजपाल (50) को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया।

जयपुर के पुलिस आयुक्त आनन्द श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को बताया कि पीड़ित राहुल बांठिया की ओर से 26 नवंबर को दर्ज करायी गयी शिकायत के आधार पर पुलिस के एक दल ने आरोपी जयेस रावजी सेजपाल (50) को सूरत गुजरात के सूरत में एक हॉटल के बाहर से गिरफ्तार किया और चोरी का समस्त माल (डायमंड/गोल्ड ज्वैलरी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये) बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

उन्होंने बताया कि रायपुर (छत्तीसगढ़) निवासी राजीव बोथरा ने अपनी बेटी की शादी के लिये होटल के 48 कमरे दो दिन के लिये बुक किये थे और शादी में भाग लेने आये पीडित मुंबई निवासी राहुल बांठिया होटल के कमरा नम्बर 734 में रुके थे। उन्होंने बताया कि राहुल उसी दिन शाम को संगीत समारोह में भाग लेने सिरसी रोड स्थित मैरिज गार्डन में चला गया और रात साढ़े ग्यारह बजे तब वापस आकर जब उन्होंने कमरे के लॉकर को चैक किया तो लॉकर में से दो करोड़ रुपये की ज्वेलरी गायब थी।

श्रीवास्तव ने बताया कि राहुल बांठिया ने हॉटल मैनेजमेंट की मिलीभगत से कीमती ज्वैलरी चोरी होने संबंधी रिपोर्ट 26 नवंबर को जवाहर सर्किल थाने में दर्ज करवायी गयी थी। उन्होंने बताया कि इस संबंध एक टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई और आरोपी के हॉटल क्लार्क आमेर आने-जाने वाले रास्तों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया।

उन्होंने बताया कि दल ने आरोपी जयेस रावजी सेजपाल को गुजरात स्थित एक हॉटल के बाहर से गिरफ्तार किया एवं आरोपी के वर्तमान निवास से चोरी का समस्त माल (डायमंड/गोल्ड ज्वैलरी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये) बरामद करने में सफलता प्राप्त की। 

Web Title: five star hotel Jewelery worth two crores stolen accused Jayes Raoji Sejpal Udaipur scandal in Jaipur

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे