नोएडा में प्लास्टिक का दाना बनाने वाली कंपनी में आग

By भाषा | Updated: March 7, 2020 20:04 IST2020-03-07T20:04:54+5:302020-03-07T20:04:54+5:30

Fire in plastic granulation company in Noida | नोएडा में प्लास्टिक का दाना बनाने वाली कंपनी में आग

प्लास्टिक दाना जलने की वजह से जहरीला धुआं निकल रहा है

Highlightsप्लास्टिक का दाना बनाने वाली एक कंपनी में शनिवार की शाम भयंकर आग लग गई। आग से करोड़ों का नुकसान होने की संभावना है।

 उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के होजरी कंपलेक्स में स्थित प्लास्टिक का दाना बनाने वाली एक कंपनी में शनिवार की शाम भयंकर आग लग गई। आग से करोड़ों का नुकसान होने की संभावना है। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि डी-101, डी-102 में सूरी प्रोफाइल के नाम से प्लास्टिक का दाना बनाने की कंपनी है।

उन्होंने बताया कि शनिवार देर शाम को कंपनी में भयंकर आग लग गई। मुख्य दमकल अधिकारी ने बताया कि आग की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की 12 गाड़ियां पहुंची। उन्होंने बताया कि आग ने विकराल रूप धारण कर रखा है और प्लास्टिक उत्पाद होने की वजह से इस पर काबू पाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

खबर लिखे जाने तक कंपनी में आग जारी थी। अधिकारी ने बताया कि प्लास्टिक दाना जलने की वजह से जहरीला धुआं निकल रहा है आर आस पास के लोगों को सांस लेने में भारी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। आग बुझाते समय कुछ दमकलकर्मी भी जहरीला धुयें की वजह से बेहोश हो गए।

Web Title: Fire in plastic granulation company in Noida

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :fireभीषण आग