नोएडा में प्लास्टिक का दाना बनाने वाली कंपनी में आग
By भाषा | Updated: March 7, 2020 20:04 IST2020-03-07T20:04:54+5:302020-03-07T20:04:54+5:30

प्लास्टिक दाना जलने की वजह से जहरीला धुआं निकल रहा है
उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के होजरी कंपलेक्स में स्थित प्लास्टिक का दाना बनाने वाली एक कंपनी में शनिवार की शाम भयंकर आग लग गई। आग से करोड़ों का नुकसान होने की संभावना है। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि डी-101, डी-102 में सूरी प्रोफाइल के नाम से प्लास्टिक का दाना बनाने की कंपनी है।
उन्होंने बताया कि शनिवार देर शाम को कंपनी में भयंकर आग लग गई। मुख्य दमकल अधिकारी ने बताया कि आग की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की 12 गाड़ियां पहुंची। उन्होंने बताया कि आग ने विकराल रूप धारण कर रखा है और प्लास्टिक उत्पाद होने की वजह से इस पर काबू पाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
खबर लिखे जाने तक कंपनी में आग जारी थी। अधिकारी ने बताया कि प्लास्टिक दाना जलने की वजह से जहरीला धुआं निकल रहा है आर आस पास के लोगों को सांस लेने में भारी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। आग बुझाते समय कुछ दमकलकर्मी भी जहरीला धुयें की वजह से बेहोश हो गए।