महिला पत्रकार ने BJD सांसद पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, कहा- 'सीएम भी केस को दबाना चाहते हैं'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 30, 2019 03:20 PM2019-07-30T15:20:22+5:302019-07-30T15:20:22+5:30

केंद्रपारा लोकसभा सीट के बीजेडी सांसद अनुभव मोहंती और उनके भाई पर महिला पत्रकार ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुये FIR दर्ज करवाई है। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनकी FIR कॉपी को बदल दिया है।

fir was registered against bjd member Anubhav Mohanty by a woman journalist | महिला पत्रकार ने BJD सांसद पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, कहा- 'सीएम भी केस को दबाना चाहते हैं'

महिला पत्रकार ने BJD सांसद पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, कहा- 'सीएम भी केस को दबाना चाहते हैं'

Highlightsअनुभव मोहंती ने लोकसभा चुनाव में ओडिशा की केंद्रपाड़ा लोकसभा सीट से जीत हासिल की है। बीजेडी पार्टी से चुनाव लड़े अनुभव मोहंती ने बीजेपी के नेता बैजयंत पांडा को 1 लाख 52 हजार 584 वोट से हराया था।

ओडिशा के कटक में रहने वाली एक महिला पत्रकार सस्मिता आचार्य ने केंद्रपारा लोकसभा सीट के बीजेडी सांसद अनुभव मोहंती और उनके भाई पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। सोमवार (29जुलाई) को महिला पत्रकार सस्मिता आचार्य कटक के डीसीपी अखिलेश सिंह से मिलने पहुँची।

डीसीपी अखिलेश सिंह से मुलाकात करने के बाद महिला पत्रकार ने बताया है कि केस को रफा दफा करने की कोशिश की जा रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पत्रकार सस्मिता आचार्य ने कहा," डीसीपी ने मुलाकात के दौरान कोर्ट जाने की सलाह दी है। सांसद, पुलिस, यहां तक की मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी केस को टाल रह हैं।''

14 जुलाई को पत्रकार सस्मिता आचार्य ने पूरीघाट पुलिस स्टेशन के बाहर धरना किया। उन्होंने पूरीघाट थाने के पुलिस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने थाने में जो  FIR रिपोर्ट लिखवाई थी। वो पुलिस के पेश गए रिपोर्ट से काफी अलग है।सस्मिता आचार्य का आरोप है कि पुलिस ने उनकी  FIR रिपोर्ट बदल दी है। 

13 जून को पत्रकार सस्मिता आचार्य ने FIR रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें उन्होंने सांसद अनुभव मोहंती और उनके भाई अनुप्राश मोहंती के खिलाफ दुर्व्यवहार की शिकायत की थी। 

महिला पत्रकार और उसके परिवार वालों के आरोप को बीजेडी नेता के ने अस्वीकार कर दिया है। 

Web Title: fir was registered against bjd member Anubhav Mohanty by a woman journalist

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Odishaओड़िसा