JNU प्रोफेसर पर लगे छात्राओं को कक्षा में छेड़ने के आरोप, FIR हुई दर्ज 

By रामदीप मिश्रा | Updated: March 16, 2018 11:49 IST2018-03-16T11:49:38+5:302018-03-16T11:49:38+5:30

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय इन दिनों चर्चाओं में है। एक नए मामले में छात्राओं ने प्रोफेसर पर छेड़खानी करने के आरोप लगाए हैं।

FIR lodged against a professor at JNU on charges of molesting his students | JNU प्रोफेसर पर लगे छात्राओं को कक्षा में छेड़ने के आरोप, FIR हुई दर्ज 

JNU प्रोफेसर पर लगे छात्राओं को कक्षा में छेड़ने के आरोप, FIR हुई दर्ज 

नई दिल्ली, 16 फरवरीः राष्ट्रीय राजधानी स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर छात्राओं को छेड़ने का आरोप लगा है। इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज किया है और मामले की जांच में जुट गई गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के वसंत कुंज नार्थ पुलिस स्टेशन में प्रोफेसर अतुल जौहरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 



खबरों के मुताबिक, अतुल जौहरी साइंस के प्रोफेसर हैं और उन पर आरोप है कि वह कक्षा में पढ़ाते समय अश्लील बातें और छात्राओं के साथ छेड़खावी करते हैं। इसको लेकर पिछले कई दिनों से छात्राएं प्रदर्शन करती आ रही हैं। 

प्रोफेसर से परेशान छात्राओं ने वसंत कुंज नार्थ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने अतुल के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के साथ केस दर्ज किया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।  

बताया जा रहा है कि इस मामले आरोपी प्रोफेसर अतुल का कहा है अक्सर कक्षा में छात्राओं की उपस्थित कम रहती है। इस वजह से कोई कार्रवाई न हो इसलिए वे इस तरह के आरोप लगा रही हैं। 

आपको बता दें कि इस समय जेएनयू चर्चाओं में है क्योंकि जेएनयू शिक्षक संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कई केंद्र अध्यक्षों और डीन को हटाए जाने की निंदा की। ये सभी अनिवार्य उपस्थिति तंत्र लागू किए जाने का विरोध कर रहे थे। विश्वविद्यालय प्रशासन के इस कदम पर 'गहरा अचंभा' जाहिर करते हुए शिक्षक संघ ने गुरुवार आम सभा की आपात बैठक( जीबीएम) बुलाई थी। इसके अलावा पीएचडी की छात्रा 10 मार्च से लापता थी, जोकि गुरुवार को मिल गई। 

Web Title: FIR lodged against a professor at JNU on charges of molesting his students

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे