फतेहपुर: शराब के नशे में धुत दो भाइयों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर एक व्‍यक्ति को मार डाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 4, 2023 19:18 IST2023-02-04T19:17:25+5:302023-02-04T19:18:02+5:30

खागा क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संजय कुमार सिंह ने शनिवार को परिजनों की ओर से की गयी शिकायत के हवाले से बताया कि किशनपुर थाना के सिलमी गांव के राम लखन और शिव लखन दोनों भाई हैं।

Fatehpur Two drunken brothers beat man death sticks uttar pradesh police murder case | फतेहपुर: शराब के नशे में धुत दो भाइयों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर एक व्‍यक्ति को मार डाला

आरोपी रामलखन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Highlightsशराब के नशे में शुक्रवार की रात किसी बात को लेकर राजन तिवारी (50) पर लाठी डंडों से हमला कर दिया।चिकित्सकों ने राजन को मृत घोषित कर दिया।आरोपी रामलखन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

फतेहपुर: फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना इलाके में शराब के नशे में धुत दो भाइयों ने कथित तौर पर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर एक व्‍यक्ति की हत्या कर दी। इस सिलसिले में एक आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

खागा क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संजय कुमार सिंह ने शनिवार को परिजनों की ओर से की गयी शिकायत के हवाले से बताया कि किशनपुर थाना के सिलमी गांव के राम लखन और शिव लखन दोनों भाई हैं। उन्होंने बताया कि दोनों भाइयों ने शराब के नशे में शुक्रवार की रात किसी बात को लेकर राजन तिवारी (50) पर लाठी डंडों से हमला कर दिया।

जिसकी वजह से राजन के सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं। सिंह ने बताया कि शोर-शराबा सुन मौके पर पहुंचे परिजन गंभीर हालत में राजन को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने राजन को मृत घोषित कर दिया। सीओ ने बताया कि राजन के भाई विमलेश तिवारी की तहरीर पर मामले की प्राथमिकी दर्जकर आरोपी रामलखन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Web Title: Fatehpur Two drunken brothers beat man death sticks uttar pradesh police murder case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे