Haryana: देहरादून से पंचकूला आया परिवार, कार में मिली 7 सदस्यों की लाश; आत्महत्या का शक

By अंजली चौहान | Updated: May 27, 2025 09:43 IST2025-05-27T09:41:12+5:302025-05-27T09:43:18+5:30

Haryana: पीड़ितों की पहचान 42 वर्षीय प्रवीण मित्तल, उनके माता-पिता, पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे के रूप में हुई है।

Family came to Panchkula Haryana from Dehradun dead bodies of 7 members found in car suicide suspected | Haryana: देहरादून से पंचकूला आया परिवार, कार में मिली 7 सदस्यों की लाश; आत्महत्या का शक

Haryana: देहरादून से पंचकूला आया परिवार, कार में मिली 7 सदस्यों की लाश; आत्महत्या का शक

Haryana: हरियाणा के पंचकूला से दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक कार में सात लोगों की लाश मिलने से सनसनी मच गई। बताया जा रहा है कि सात लोग एक ही परिवार के थे जिसमें बच्चे भी शामिल हैं। 

पुलिस के अनुसार, पंचकूला जिले में देहरादून के एक परिवार के सात सदस्यों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। सभी मृतकों के शव पंचकूला के सेक्टर 27 में एक घर के बाहर सड़क पर खड़ी कार के अंदर बंद मिले। परिवार ने कार में जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के मुताबिक, भारी कर्ज और गंभीर आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। सुसाइड नोट बरामद मृतकों की पहचान देहरादून निवासी प्रवीण मित्तल (42) के रूप में हुई है। उनके साथ उनके माता-पिता, पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा भी था। पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, हालांकि अभी तक इसकी जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। सभी सात शवों को पंचकूला के एक निजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

जांच में जुटी पुलिस टीम घटना की सूचना मिलने पर पंचकूला डीसीपी हिमाद्री कौशिक और डीसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित दहिया मौके पर पहुंचे और गहन जांच शुरू कर दी है।

फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और आगे की जांच के लिए साक्ष्य एकत्र किए। डीएसपी पंचकूला हिमाद्री कौशिक ने कहा, "हमारी फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। हम कार की गहन जांच कर रहे हैं... ताकि इसके पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। जो तथ्य सामने आए हैं, उनमें से कुछ प्राथमिक तौर पर इस बात की ओर इशारा करते हैं कि यह आत्महत्या का मामला है।"

इस दुखद घटना से स्थानीय निवासियों में सदमे की लहर दौड़ गई है। फिलहाल पंचकूला पुलिस मामले की सक्रियता से जांच कर रही है और जांच पूरी होने के बाद ही कथित आत्महत्या के पीछे के सही कारणों की पुष्टि हो पाएगी।

Web Title: Family came to Panchkula Haryana from Dehradun dead bodies of 7 members found in car suicide suspected

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे