Delhi Vasant Kunj suicide: आखिरी बार 24 सितंबर को दिखा था परिवार?, एक साल पहले कैंसर के कारण पत्नी की मौत, जानिए क्या है मजबूरी

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 28, 2024 13:09 IST2024-09-28T13:07:42+5:302024-09-28T13:09:51+5:30

Delhi Vasant Kunj suicide: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में 46 वर्षीय एक व्यक्ति और उसकी चार बेटियों के शव किराये के उनके घर से बरामद किए गए हैं।

Family 5 Committed Suicide last seen 24th September Wife died due cancer a year ago know what compulsion Delhi’s Vasant Kunj cops suspect suicide see video watch | Delhi Vasant Kunj suicide: आखिरी बार 24 सितंबर को दिखा था परिवार?, एक साल पहले कैंसर के कारण पत्नी की मौत, जानिए क्या है मजबूरी

file photo

HighlightsDelhi Vasant Kunj suicide: पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपश्चिम) रोहित मीणा ने कहा कि पुलिस इस दावे का सत्यापन कर रही है।Delhi Vasant Kunj suicide: व्यक्ति की दो छोटी बेटियां दिव्यांग थीं जबकि पड़ोसियों ने बताया कि चारों दिव्यांग थीं। Delhi Vasant Kunj suicide: चार बेटियों 26 वर्षीय नीतू, 24 वर्षीय निक्की, 23 वर्षीय नीरू और 20 वर्षीय निधि के रूप में की गई है। 

Delhi Vasant Kunj suicide: दक्षिण पश्चिम दिल्ली के रंगपुरी में एक परिवार के पांच सदस्य अपने किराए के अपार्टमेंट में मृत पाए गए। पुलिस ने कहा कि संदेह है कि सभी पांचों की मौत आत्महत्या से हुई है। मृतकों की पहचान 46 वर्षीय हीरालाल शर्मा और उनकी चार बेटियों 26 वर्षीय नीतू, 24 वर्षीय निक्की, 23 वर्षीय नीरू और 20 वर्षीय निधि के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की दो छोटी बेटियां दिव्यांग थीं जबकि पड़ोसियों ने बताया कि चारों दिव्यांग थीं। पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपश्चिम) रोहित मीणा ने कहा कि पुलिस इस दावे का सत्यापन कर रही है।

मालिक नितिन चौहान को फ्लैट सी-4 से दुर्गंध आने की जानकारी दी

स्थानीय लोगों के अनुसार, उसकी बेटियां कभी-कभार ही अपने कमरे से बाहर आती थीं। पड़ोसियों ने दावा किया उन्होंने आखिरी बार व्यक्ति और उसकी बेटियों को 24 सितंबर को देखा था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पड़ोसियों ने रंगपुरी गांव में एक आवासीय परिसर की पहली मंजिल में किराये के घर से दुर्गंध आने की शिकायत की, जिसके बाद शव बरामद किए।

डीसीपी मीणा ने बताया कि आवासीय परिसर की देखभाल करने वाले एक व्यक्ति ने इमारत के मालिक नितिन चौहान को फ्लैट सी-4 से दुर्गंध आने की जानकारी दी जिसके बाद उसने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों की मदद से पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और एक कमरे में एक व्यक्ति को मृत पाया जबकि उसकी चार बेटियों के शव दूसरे कमरे में मिले।

हीरालाल की पत्नी की एक साल पहले कैंसर के कारण मौत हो गयी थी

मृतकों की पहचान पिछले 28 साल से वसंत कुंज में ‘इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर’ में बढ़ई के तौर पर काम करने वाले हीरालाल शर्मा और उसकी चार बेटियों नीतू (26), निक्की (24), नीरू (23) और निधि (20) के रूप में की गयी है। डीसीपी ने बताया कि पड़ोसियों और करीबी रिश्तेदारों से पूछताछ में पता चला है कि हीरालाल की पत्नी की एक साल पहले कैंसर के कारण मौत हो गयी थी।

वह हर महीने करीब 25,000 रुपये कमाता था लेकिन जनवरी 2024 से काम पर नहीं गया था। इस बीच, हीरालाल के भाई मोहन शर्मा और भाभी गुड़िया शर्मा घटना की सूचना मिलने के बाद उनके घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हीरालाल ने अपनी पत्नी की मौत के बाद परिवार के मामलों में दिलचस्पी लेना बंद कर दिया था और वह ज्यादातर अपनी बेटियों के इलाज में व्यस्त रहता था।

घर में सल्फास जहर के तीन पैकेट, पांच गिलास और एक संदिग्ध तरल पदार्थ के साथ एक चम्मच मिली

पुलिस ने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत मामले की जांच शुरू कर दी गयी है और पोस्टमार्टम के लिए एक चिकित्सा बोर्ड का गठन किया गया है। शवों की हालत से ऐसा लगता है कि उनकी मौत कई दिन पहले हो चुकी है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि शव शुक्रवार दोपहर को मिले और उन पर चोट के कोई निशान नहीं है लेकिन पुलिस को घर में सल्फास जहर के तीन पैकेट, पांच गिलास और एक संदिग्ध तरल पदार्थ के साथ एक चम्मच मिली है। मृतक व्यक्ति की दो बेटियां दिव्यांग थीं।

Web Title: Family 5 Committed Suicide last seen 24th September Wife died due cancer a year ago know what compulsion Delhi’s Vasant Kunj cops suspect suicide see video watch

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे