बिहार पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी मुख्य न्यायाधीश, मांग रहा था पुलिस मुख्यालय से गुप्त जानकारी

By एस पी सिन्हा | Updated: October 16, 2022 17:17 IST2022-10-16T17:13:11+5:302022-10-16T17:17:57+5:30

पटना हाईकोर्ट का फर्जी चीफ जस्टिस बना अभिषेक गोलकिया बिहार पुलिस से कई अहम जानकारी मांग रहा था तभी ईओयू शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है।

Fake Chief Justice caught by Bihar Police, was seeking secret information from Police Headquarters | बिहार पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी मुख्य न्यायाधीश, मांग रहा था पुलिस मुख्यालय से गुप्त जानकारी

फाइल फोटो

Highlightsपटना में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने एक ऐसे जालसाज को धर दबोचा, जो खुद को जज बताता थापटना हाईकोर्ट का फर्जी चीफ जस्टिस अभिषेक गोलकिया ने बिहार पुलिस को चकमा देने की कोशिश कीआरोपी ने हाईकोर्ट की धौंस देकर पुलिस मुख्यालय से गया के तत्कालीन एसएसपी की जानकारी मांगी

पटना: बिहार की राजधानी पटना में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने एक जालसाज को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि वह खुद को मुख्य न्यायाधीश बताकर जानकारी मांग रहा था। फर्जी मुख्य न्यायाधीश अभिषेक गोलकिया को बिहार पुलिस की ईओयू शाखा की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इस शख्स ने फर्जी तरीके से डीजीपी मुख्यालय को गया जिले के तत्कालीन एसएसपी से संबंधित मामले में जारी निर्देश की जानकारी मांगी थी।

बताया जा रहा है कि आरोपी अभिषेक गोलकिया ने एक आईपीएस के बारे में ईओयू से फर्जी आईडी बनाकर कई डिटेल मांगी थी और ईओयू लगातार इस मामले की जांच कर रही थी।

ईओयू ने गहन जांच के बाद आरोपी अभिषेक गोलकिया और उसके साथ में काम करने वाले कुल दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस शख्स ने अपने आप को बड़े लोगों से संबंध होने की भी बात कही थी।

इसके बाद ईओयू और साईबर सेल की टीम अभिषेक गोलकिया के खिलाफ जांच शुरू की थी और आज उसकी गिरफ्तारी हुई है। ईओयू की टीम गोलकिया से पूछताछ कर रही है और ऐसी संभावना है कि इस पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को पूछताछ के बाद विशेष न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

बताया जाता है कि ईओयू को गुप्त सूचना मिली थी कि अभिषेक गोलकिया नाम का व्यक्ति पटना हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनकर डीजीपी समेत कई आला अधिकारियों को निर्देश दे रहा था।

आरोपी के संबंध में सूचना प्राप्त होने के बाद ईओयू की टीम ने जांच की और आज रविवार को उसे कई फर्जी मामलों में शामिल होने के आरोप गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, ईओय़ू ने लगातार भ्रष्ट अधिकारियों के साथ-साथ फर्जी अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह पर नकेल कसने में लगी हुई है।

Web Title: Fake Chief Justice caught by Bihar Police, was seeking secret information from Police Headquarters

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे